Kullu : बंजार में स्‍पेन तार का कार्य करते पहाड़ी से गिरे चार मजदूर, दो की मौत व दो घायल

बंजार के टीलापुल में स्पेन तार का कार्य करते चार मजदूर गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य दो मजदूर घायल हो गए हैं। इस हादसे का कारण पांव फिसलना बताया जा रहा है। हादसे का शिकार हुए दोनों मजदूरों की पहचान छापे राम पुत्र मंसाराम गांव थानेगाड व जीतराम पुत्र कमली राम पता गांव थानेगाड (बंजार) के रूप में हुई है। 
 | 
death

कुल्लू ।  हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। यहां बंजार के टीलापुल में स्पेन तार का कार्य करते चार मजदूर गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य दो मजदूर घायल हो गए हैं। इस हादसे का कारण पांव फिसलना बताया जा रहा है। हादसे का शिकार हुए दोनों मजदूरों की पहचान छापे राम पुत्र मंसाराम गांव थानेगाड व जीतराम पुत्र कमली राम पता गांव थानेगाड (बंजार) के रूप में हुई है। पहाड़ी क्षेत्र में ऊंचाई से सड़क तक सामान पहुंचाने के लिए यह स्‍पेन डाला जा रहा था। यह स्‍पेन झूले की तरह होता है, जो तार के सहारे ऊपर से नीचे पहुंचता है।

 

यह भी पढे़ं ः Bus Accident : बिलासपुर में सैलानियों से भरी बस पलटी, 16 घायल
बता दें कि पंचायत मशीयार में टीलापुल में स्पेन तार का काम कर रहे थे। वे स्पेन तार की लकड़ी ला रहे थे। इसी दौरान जब ये पहाड़ी पर जा रहे थे तब एक मजदूर का पांव फिसल गया। इसकी चपेट में तीन और मजदूर आ गए। इससे चारों गहरी खाई में जा गिरे।

 

यह भी पढ़ें ः Himachal Election : हाट सीट मण्डी में अनिल के बूथ पर 67% और चंपा ठाकुर के बूथ पर 80% मतदान

इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि एक को हल्की चोटें आई हैं। गंभीर घायल लोत राम को पुलिस ने तुंरत बंजार अस्पताल पहुंचाया। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।


 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।