Himachal News : ड्रग मनी के साथ नशे के कारोबार का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नूरपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त एक आरोपी की निशानदेही पर नूरपुर से 48 हजार की ड्रग मनी के साथ एक अन्य नशा कारोबार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 
 | 
Crime Arrested

कांगड़ा  । पंजाब से सटे हिमाचल प्रदेश के नूरपुर में चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने एक और बड़ी चोट की है। नूरपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त एक आरोपी की निशान देही पर नूरपुर से 48 हजार की ड्रग मनी के साथ एक अन्य नशा कारोबार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ टिंकू (37) निवासी गांव अवांखा, तहसील व थाना दीनानगर जिला गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई। पुलिस ने इससे पहले भी दो बार इस आरोपी को दबोचने के लिए उसके घर पर दबिश दी थी। दोनों बार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।



बता दें कि नूरपुर पुलिस ने बीते माह नौ मार्च को काथल गांव के रवि कुमार व संजय कुमार को 9.36 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान रवि व संजय ने जितेंद्र उर्फ टिंकू से चिट्टा खरीदने का खुलासा किया था। इसके बाद नूरपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि जितेंद्र जिला कांगड़ा में नशे की सप्लाई को लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी पर नजर रखते हुए उसे नूरपुर में गिरफ्तार किया है। आरोपी की बाइक (पीबी06बीडी-2327) को भी जब्त कर लिया गया है। जब्त बाइक में ड्रगमनी के रूप में छिपा कर रखे हुए 48,000 रुपये भी बरामद किए हैं।



पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ पर आरोपी जितेंद्र उर्फ टिंकू ने कांगड़ा जिला के करीब 27 नशे के आदी व्यक्तियों के नाम जाहिर किए है, जो कि सेवन करने के लिए इससे चिट्टा खरीदते थे। नशे के आदी इन 27 पीड़ितों को सुधारने के प्रयास में पुलिस ने उन्हें परिजनों के साथ थाना नूरपुर थाना तलब किया है। आरोपी से पूछताछ अभी जारी है।

एसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।