Kangra : चुनाव के दौरान लापता संजीव का अभी तक सुराग नहीं, खुद भी ढूंढने में जुटे ग्रामीण
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया 12 नंवबर को संपंन्न हो गई थी। इसी दौरान कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर उपमंडल के तहत आशापुरी मतदान केंद्र में विधानसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान 12 नवंबर की सुबह से एक कर्मचारी लापता हो गए थे। जिनका दस दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि प्रशासन और पुलिस के अलावा एसडीआरएफ की टीम ने क्षेत्र का चप्पा-चप्पा छान मारा है। इसके अलावा ड्रोन का भी इस्तेमाल हो चुका है, लेकिन सफलता अभी तक नहीं मिल पाई है। लापता कर्मचारी रौंखर निवासी संजीव कुमार के स्वजन के साथ ग्रामीणों में भी कई प्रकार के सवाल खड़े कर दिए हैं। इन सभी सवालों को लेकर और संजीव कुमार की तलाश करने के लिए ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल पंचायत प्रधान के नेतृत्व में एडीएम व पुलिस अधीक्षक से मिलकर चुनाव ड्यूटी में साथ ठहरे कर्मचारियों से भी कड़ी पूछताछ करने की मांग थी, ताकि संजीव कुमार के बारे में पूरी सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ें ः Himachal Election : लोकतंत्र का उत्सव मनाने के लिए कांगड़ा जिला तैयार, 13.34 लाख मतदाता चुनेंगे 15 विधायक
वहीं, एडीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ ही संजीव कुमार की तलाश में जुटा हुआ है। वहीं, रौंखर के लोग अपने स्तर पर भी संजीव कुमार की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक संजीव का कोई पता नहीं चला है। 20 नवंबर को भी टीमों ने उपमंडल के हारसीपत्तन से लेकर आलमपुर तक ब्यास किनारे चप्पा-चप्पा छाना है। अब इंटरनेट मीडिया पर भी संजीव की फोटो व गुमशुदगी की पोस्टें डाली जा रही हैं, ताकि कोई सकारात्मक परिणाम सामने आ सके।
यह भी पढ़ें ः Lampi Virus : कांगड़ा जिले में लंपी वायरस से पांच पशुओं की मौत
उधर, लंबागांव पुलिस का कहना है कि लापता संजीव की तलाश के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।