Kangra Airport के विस्तार की कवायद शुरू, CWPRS पुणे की टीम पहुंची गगल
गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए भारतीय विमानन प्राधिकरण केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान केंद्र (CWPRS) पुणे के विशेषज्ञों की सेवाएं ले रहा है।

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) के विस्तार की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए भारतीय विमानन प्राधिकरण, केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान केंद्र (CWPRS) पुणे के विशेषज्ञों की सेवाएं लेगा। CWPRS की टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंच गई थी। अब टीम आगामी तीन दिन तक कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) के विस्तार के मुख्य बिंदुओं का अध्ययन करेगी।
यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस ने जयराम के हल्के सराज में तीन नेता किए निष्कासित
कांगड़ा एयरपोर्ट की प्रस्तावित परियोजना के तहत मांझी खड्ड में ओवरब्रिज बनाया जाना है। टीम एयरपोर्ट रनवे ब्रिज के निर्माण और उससे जुड़े हर पहलू का अध्ययन करेगी। इसके बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके अलावा टीम परियोजना के पर्यावरण प्रभाव के आकलन समेत अन्य पहलुओं से जुड़े मुद्दों पर भी परामर्श देगी। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने मंगलवार को इस टीम के साथ बैठक की।
यह भी पढ़ेंः-चरस रखने के अपराध में दोषी को 11 वर्ष का कठोर कारावास एवं जुर्माना
उन्होंने कहा कि पुणे टीम के सहयोग से एक जिलास्तरीय कमेटी गठित की है, जो प्रस्तावित परियोजना निर्माण से जुड़े विषय पर CWPRS के विशेषज्ञों का सहयोग करेगी। बैठक में CWPRS पुणे के वैज्ञानिक, एडीएम रोहित राठौर, उपनिदेशक पर्यटन विनय धीमान सहित जलशक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कांगड़ा और एनएचएआइ समेत परियोजना से जुड़ी अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ेंः-Himachal Election और पीएम मोदी के गद्दी ड्रेस Collection का चम्बा-कांगड़ा कनेक्शन
जिलास्तरीय कमेटी के सदस्यों में शामिल हैं ये अधिकारी
उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में गठित कमेटी में जलशक्ति विभाग धर्मशाला और लोक निर्माण विभाग पालमपुर के अधीक्षण अभियंता, जलशक्ति विभाग शाहपुर, कांगड़ा और धर्मशाला तथा लोक निर्माण विभाग शाहपुर और कांगड़ा के अधिशासी अभियंता, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कांगड़ा के निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के उपप्रबंधक और जिला खनन अधिकारी को सदस्य बनाया है।
यह भी पढ़ेंः-कांगड़ा के इस व्यक्ति पर दर्ज हैं यौन अपराध के 25 केस, जानिए कौन है ये शख्स
जिलास्तरीय टीम इन बिंदुओं पर देगी सहयोग
- मांझी खड्ड पर बनी पेयजल योजनाओं को बहाल रखने और उनके बहाव को कायम रखने के साथ अन्य पहलुओं पर परामर्श देगी।
- खड्ड के ऊपरी और निचले सिरों पर टिकाऊ ढांचागत निर्माण के लिए सलाह।
- खड्ड के तटीकरण, चेकडैम बनाने व रनवे ब्रिज निर्माण के लिए मार्गदर्शन।
- प्रस्तावित रनवे क्षेत्र को आवश्यकता होने पर पूर्णतः खनन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने पर राय देगी।
- प्रशासन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्रस्तावित एनएच की री-अलाइनमेंट के कारण मांझी खड्ड पर प्रस्तावित पुल निर्माण के लिए परामर्श।
यह है कांगड़ा एयरपोर्ट के मौजूदा रनवे की स्थिति
वर्तमान में हवाई पट्टी 1370 मीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी है। एयरपोर्ट में दो विमानों के एक साथ उतरने की व्यवस्था है। एयरपोर्ट विस्तार के लिए तीन बार सर्वे हो चुके हैं। 2015 में हुए सर्वे के अनुसार एयरपोर्ट का रनवे 1700 मीटर होना था। इसके बाद प्रदेश सरकार ने दोबारा सर्वे करवाकर हवाई पट्टी को 1370 से बढ़ाकर करीब 2050 मीटर एवं दो किलोमीटर बनाने की योजना बनाई। इसके बाद 2400 मीटर व अब रनवे 3110 मीटर किया जाना प्रस्तावित है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।