Himachal Election : लोकसभा की चार सीटों लिए 1 बजे तक 48.63 फीसदी व विधानसभा की छह सीटों के लिए 43.10 फीसदी हुआ मतदान

हिमाचल की चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग चल रही है। ऊना जिले के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मंदवाड़ा पोलिंग बूथ पर मॉक पोल के दौरान ईवीएम खराब होने की घटना में लापरवाही बरतने पर पीठासीन अधिकारी और सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
 | 
breaking suicide attack in mosque after namaz 17 people died

शिमला ।  लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में हिमाचल प्रदेश के सभी चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों लिए 1 बजे तक 48.63 फीसदी व विधानसभा की छह सीटों के लिए 43.10 मतदान हुआ है।  मंडी में सबसे ज्यादा 50.44% वोटिंग हुई है। हिमाचल की चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग चल रही है।  इस दौरान दिग्गजों ने मतदान किया है। हिमाचल में फर्स्ट टाइम वोटरों में जबरदस्त उत्साह है। वे मतदान केंद्रों में दूसरे लोगों से भी मतदान में हिस्सा लेने की अपील कर रहे हैं।

शिमला में अचानक खराब हो गई मशीन, 40 मिनट तक लोगों को करना पड़ा इंतजार


शिमला शहर के खलीनी में शनिवार सुबह मतदान के दौरान अचानक ईवीएम मशीन खराब हो गई। सुबह 7:55 बजे बिजली बोर्ड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र में अचानक ईवीएम मशीन में आई खराबी के चलते मतदान रोकना पड़ा। इसके बाद नई मशीन मंगाई गई। स्थानीय लोगों के अनुसार 8:35 पर दोबारा नई मशीन से मतदान शुरू हुआ। तब तक केंद्र पर लाइन भी लग गई। हालांकि लोगों ने सहयोग किया और मतदान के बाद वापस लौटे।

हमीरपुर जिले में तीन जगह खराब हुईं ईवीएम मशीनें
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के बूथ नंबर 70 भरठियाण में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण सुबह चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हुई। लोग सुबह  6:30 बजे से ही कतार में लग गए थे। 7 बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू होनी थी। लेकिन एक घंटे तक ईवीएम मशीन ही नहीं चली। 8 बजे के बाद यहां पर वोटिंग प्रक्रिया शरू हो पाई। इस दौरान वरिष्ठ मतदाता भी कतार में लगे रहे। वहीं कुछ मतदाता बिना वोट डाले ही अपने घरों के लिए रवाना हो गए। हालांकि, बाद में मशीन ठीक होने पर मतदाताओं ने वोट दिए। यहां पर बैठने तक की व्यवस्था नहीं थी। वहीं इस बारे में एसडीएम हमीरपुर मुनीष सोनी ने कहा कि ईवीएम मशीन को ठीक करवा दिया गया और वोटिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से करवाई गई।

वहीं विधानसभा क्षेत्र बड़सर के अंतर्गत बूथ नंबर 18 कुढ़ार में सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने के बाद 8:00 बजे तकनीकी खराबी के कारण ईवीएम मशीन बंद हो गई।  मशीन के बंद होने के कारण मतदाताओं को आधा घंटा इंतजार करना पड़ा। 8:30 बजे के करीब एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ईवीएम मशीन लेकर बूथ केंद्र पर पहुंचे। 11 बजे तक मतदान केंद्र में 119 विधानसभा और 119 लोकसभा मतदान हुए थे। इसके अतिरिक्त दांदरू बूथ में भी तकनीकी खराबी के कारण ईवीएम मशीन एक घंटे तक बंद रही। ऐसे में मतदाताओं को मतदान करने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ा। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मशीन को बदलकर मतदान प्रक्रिया को पुन: शुरू करवाया। एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने कहा कि तकनीकी खराबी के चलते ईवीएम मशीन ने बंद हो गई थी। ऐसे में मशीनों को बदलकर नई मशीनें उपलब्ध करवा दी गई हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से करवाई जा सके।

देहरा के नई बही में 45 मिनट तक मतदान प्रभावित

देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत नई बही में ईवीएम मशीन में तकनीकी खामी आई। इससे करीब 45 मिनट तक मतदान प्रभावित हुआ। बाद में चुनाव आयोग के इंजीनियरों ने संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर ईवीएम को ठीक किया तथा उसके बाद मतदान सुचारू तरीके से चल रहा है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने पुष्टि की है।

चंबा के संगोटी गांव में लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, नहीं शुरू हो पाया मतदान
विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के अधीन आती ग्राम पंचायत भजोतरा के गांव संगोटी स्थित प्राथमिक पाठशाला संगोटी में स्थित मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया दोपहर 12 बजे तक भी आरंभ नहीं पाई। इस मतदान केंद्र के तहत 403 मतदाता आते हैं। नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर बाद तक मतदान आरंभ हो सकता है। ग्रामीण गरझिंडू से संगोटी तक सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। तो वहीं, जतरूण गांव के ग्रामीणों ने भी लोकसभा चुनाव में सड़क की मांग पूरी न होने पर मतदान नहीं किया।

उपमंडलाधिकारी सलूणी नवीन कुमार ने बताया कि संगोटी और जतरूंड के ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है। चुराह विधानसभा क्षेत्र के मक्कन-चचूल पोलिंग बूथ-25 पर सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनावों का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने साफ किया कि यदि उपायुक्त चंबा मौके पर पहुंचते है तो उनके समक्ष अपनी मांग रखने के बाद मतदान करने के बारे में सोच सकते हैं। बहरहाल, मतदान प्रकिया आरंभ न होने की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार चुराह अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे। तहसीलदार चुराह लोगाें की मांग सुनकर उन्हें मनाने में लगे हुए हैं। तहसीलदार चुराह राकेश कुमार ने बताया कि बताया कि मतदान प्रक्रिया आरंभ न होने की जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे है और लोगों को मतदान करने के लिए मना रहे हैं।

ऊना के मंदवाड़ा पोलिंग बूथ पीठासीन अधिकारी और सेक्टर अधिकारी निलंबित 


ऊना जिले के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मंदवाड़ा पोलिंग बूथ पर मॉक पोल के दौरान ईवीएम खराब होने की घटना में लापरवाही बरतने पर पीठासीन अधिकारी और सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया है ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही को रोका जा सके और निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित हो सके।

लोहांजी अस्पताल बूथ में 100 फीसदी मतदान


सोलन में स्थित कुष्ठ रोग अस्पताल लोहांजी में 12 बजे तक 100 फीसदी मतदान हो चुका है। यहां पर पांच मतदाताओं की ओर से मतदान किया जाना था, यह वह लोग हैं जो यहां पर अस्पताल में उपचाराधीन है। इन लोगों का कहना है कि वह हर बार अपने वोट का इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि अच्छी सरकार चुनकर आए। इन मतदाताओं में परगो देवी, अमर सिंह, ब्रजलाल, सोहन लाल और अमर सिंह शामिल हैं। वहीं विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में भी मतदान के लिए लोगों में उत्साह दिखा।


किस जिले में कितना मतदान
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों के लिए 1 बजे 48.63 फीसदी मतदान हुआ है। हमीरपुर सीट में 47.70, कांगड़ा 47.08, मंडी 50.44 और शिमला संसदीय सीट में 49.53 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, विधानसभा की छह सीटों के लिए 43.10 फीसदी मतदान हुआ है।  धर्मशाला विधानसभा सीट पर 41.14, बड़सर 30.00, लाहाैल-स्पीति 55.35, गगरेट 44.63, सुजानपुर 42.03 व कुठलैहड़ सीट में 49.00 फीसदी मतदान हुआ है। कांगड़ा जिले में 1:00 बजे तक 46.49 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं किन्नौर जिले में 48.76 प्रतिशत रहा। यहां 1:00 बजे तक कुल  29,231 वोट पड़े। इसमें 14,852 महिला व  14,379 पुरुष मतदाता शामिल हैं। 

1 बजे तक किस जिले में कितना फीसदी मतदान
बिलासपुर में 1 बजे तक 50.11, हमीरपुर में 50.30 व कुल्लू जिला में 51.26 फीसदी मतदान हुआ। आनी विधानसभा में सबसे अधिक और कुल्लू में कम मतदान हुआ है। सोलन में 50.20 फीसदी मतदान हुआ। अर्की में 48.74, नालागढ़ 48.16, दून 51.70,सोलन 49.45 और कसाैली में 54.32 फीसदी मतदान हुआ। शिमला जिले में कुल 48.88 फीसदी मतदान हुआ। इसमें से चौपाल 49.89, ठियोग 47.39, कुसुम्पटी 44.73, शिमला 41.79, शिमला ग्रामीण 48.96, जुब्बल-कोटखाई  53.35 और रामपुर  52.76 और रोहडू में 49.48 फीसदी मतदान हुआ। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।