हमीरपुर । हमीरपुर सहित प्रदेश में पिछले तीन दिन से ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल आज भी जारी रही। प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल के चलते प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के डाक सेवाएं चरमरा गई हैं। प्रदेश में हजारों ग्रामीण डाक सेवक मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, ऐसे में ग्रामीण इलाकों में डाक सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
ग्रामीण डाक सेवक केंद्र सरकार से आठ घंटे काम, पेंशन सहित सभी लाभ देने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश में हड़ताल कर रहे ग्रामीण डाक सेवकों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश के हजारों ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं, ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर जाने के बाद डाक सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
लोगों करेंगे दिक्कतों का सामना
आने वाले दिनों में अगर जल्द ही ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल खत्म न हुई तो लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हड़ताल के दौरान ग्रामीण डाक सेवकों ने डाक मुख्यालयों पर शंख बजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। इस दौरान ग्रामीण डाक सेवकों ने डाक विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी नारेबाजी की।
85 प्रतिशत डाकसेवक हड़ताल पर : कटोच
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रदेशाध्यक्ष नवीन चंद कटोच और सर्कल सचिव हिमाचल प्रदेश नरेश गुलेरिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। उन्होंने बताया कि 85 प्रतिशत ग्रामीण डाक सेवकों ने हड़ताल में भाग लिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे केंद्र सरकार व विभाग द्वारा मान नहीं ली जाती तब तक उनकी हड़ताल लगा तार जारी रहेगी।