पांच राज्यों के चुनाव परिणामों का खौफ़ दिखाने वालों के मुंह पर जनता ने लगाया ताला : अंकुश दत्त शर्मा
हमीरपुर । भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि हिमाचल में पांच राज्यों के चुनाव परिणाम का खौफ दिखाने वाले लोगों के मुँह पर आज जनता ने ताला लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारते हुए हलफनामे तक दिए वही लोग आज तरह-तरह के आडंबर कर जनता को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं जिनको जनता अच्छी तरह जानती है और फसने वाली नहीं है। देश के बड़े तीन राज्यों के चुनाव परिणाम में भाजपा को मिली भारी भरकम जीत ने प्रधानमंत्री सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हौसला और मनोबल बढ़ाया है कि वह इसी तरह देश को आगे बढ़ाने के काम में लग रहे देश की जनता उनके साथ है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।