एनएच के ओपन एरिया में केवल लाइन ड्रेनेज बनेगी : इंजीनियर सुशील

हमीरपुर । अटारी से लेह वाया हमीरपुर , आवाहदेवी, सरकाघाट, कोटली , मंडी, मनाली बन रहे एनएच 03 का कोट से लेकर पाडछु तक का सेक्शन इन दिनों निर्माणाधीन है। अटारी से लेकर नादौन हमीरपुर तक यह फोरलेन रोड बनेगा। हमीरपुर से मंडी तक का हिस्सा टू लेन होगा। इन दिनों हमीरपुर जिला के कोट से लेकर सरकाघाट के पाडछू तक एनएच 03 का निर्माण कार्य जोरशोर से जारी है। जगह जगह खुदाई का कार्य और डंगे लगाने का कार्य जारी है।
इस दौरान लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नियमित पानी का छिड़काव न होने से चारों ओर धूल के गुब्बार उड़ रहे हैं। धूल के कारण अस्पतालों में चेस्ट इन्फेक्शन के रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। दूसरी ओर एनएच के किनारे बन रही ड्रेनेज को लेकर भी लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। एनएच के अधिकारी विभिन्न तर्क दे लोगों को समझाने में लगे हैं लेकिन लोग संतुष्ट नहीं हो रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।