एचआरटीसी बस का दरवाजा खुलने से नीचे गिरी नेपाली युवती, मौत
जिला हमीरपुर और मंडी की सीमा पर स्थित टिहरा मोड़ पर सुबह हुई एक दुर्घटना में नेपाली युवती की मौत हो गई। युवती अन्य लोगों के साथ अवाहदेवी से एचआरटीसी बस नंबर एचपी 67-5124 में सवार होकर टीहरा जा रही थी।
Apr 25, 2023, 17:28 IST
| 
हमीरपुर । जिला हमीरपुर और मंडी की सीमा पर स्थित टिहरा मोड़ पर मंगलवार सुबह हुई एक दुर्घटना में नेपाली युवती की मौत हो गई। युवती अन्य लोगों के साथ अवाहदेवी से एचआरटीसी बस नंबर एचपी 67-5124 में सवार होकर टीहरा जा रही थी। इस दौरान अचानक बस का पिछला दरवाजा खुल गया जिससे युवती सड़क पर गिर गई। परिजन उसे निजी गाड़ी में सिविल अस्पताल टौणी देवी ले आए जहां डॉक्टरों से इसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवती की पहचान पूनम पुत्री अमर सिंह निवासी अवाहदेवी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है। मृतक युवती की तीन बहनें और एक भाई है। सिविल अस्पताल टौणी देवी सिविल अस्पताल में मौजूद पूनम की मां विमला, ताया विशाल, बहन ईशा और पूजा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सवा आठ बजे अवाहदेवी बस अड्डे से करीब 50 मीटर की दूरी पर यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि हमीरपुर डिपो की बस अवाहदेवी से छतरूडू रूट पर जा रही थी तो यह उक्त घटना घटी।
वहीं, एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम ने बताया कि हमीरपुर पुलिस ने सरकाघाट पुलिस को इस बारे सूचित कर दिया है। एक्सीडेंटल स्पॉट सरकाघाट पुलिस स्टेशन के तहत आता है। उन्होंने बताया कि मृत देह का पोस्टमार्टम सरकाघाट में होगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।