Hamirpur News : राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 03 निर्माण कंपनी की मनमर्जी पर फिर बिफरे लोग

हमीरपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 03 की खुदाई के दौरान निर्माण कंपनी द्वारा की जा रही मनमर्जी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सबसे ज्यादा पीड़ित ठाणा दरोगन क्षेत्र के लोग हो रहे हैं। हमीरपुर से मंडी टू लेन ग्रीन रोड एनएच का निर्माण इस समय कोट से लेकर पाडछू तक चला हुआ है। टौणी देवी तहसील के तहत ठाणा दरोगन में पहले रास्तों को लेकर लोगों का आक्रोश सामने आया ।
इसके बाद टूलेन एनएच पर कथित टोल प्लाजा लगाए जाने को लेकर सवाल उठे। अब हाल ही में निर्माण कंपनी द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन पर लगाई बुर्जियों को दरकिनार कर आगे कटाई करने पर लोग बिफर गए हैं। लोगों के विरोध के बाद तहसीलदार भोरंज ओपी ठाकुर , कानूनगो पुरखी राम और राजस्व विभाग के पटवारी मौके पर पहुंचे। एनएच की तरफ से साइट इंजीनियर सुशील कुमार भी स्पॉट पर पहुंचकर विवाद को शांत करते नजर आए।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।