सोहारी पंचायत के मंगनोटी गांव में आग का तांडव, दो पशुशालाएं जलकर राख
हमीरपुर । विकास खंड बिझड़ी के मंगनोटी गांब में दोपहर के समय अचानक आग लगने से चारों तरफ हा हा कार मच गई। अचानक एक पशुशाला में लगी आग के बाद दूसरी पशुशाला जल क़र राख होने लगी, लेकिन दमकल विभाग बिझड़ी ने सूचना मिलते ही तुरंत कारवाई करते हुए साथ लगते घरों क़ो तो आग से बचा लिया। लेकिन रमेश चंद सुपुत्र तुलसी राम और ज्ञान चंद,रिखी राम सपुत्र पोलो राम की पशुशालाएं पूरी तरह जल क़र राख हो गई।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।