टौणी देवी में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण दिवस
हमीरपुर । भारत में जनसंख्या में वृद्धि के साथ, ऊर्जा की आवश्यकता भी लगातार बढ़ रही है। इसलिए ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के महत्व के बारे में आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 'ऊर्जा संरक्षण दिवस' मनाया जाता है। यह दिन लोगों को ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करने और संसाधनों को बचाने की दिशा में प्रयासों को बढ़ावा देता है ताकि ऊर्जा के स्रोतों को भविष्य में उपयोग के लिए बचाया जा सके। ऊर्जा की इसी खपत को कम करने और कम से कम ऊर्जा का उपयोग करने के लिए पर्यावरण सौर ऊर्जा क्लब द्वारा राजकीय (उत्कृष्ट) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में भी प्रयास किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में क्विज में अंश,श्रदा,शिवा प्रथम, तमन्ना, अंजलि ,भविष्या द्वितीय पियूष,स्वास्तिक,श्रेया तृतीय नारा लेखन में चेतना प्रथम, मन्नत द्वितीय, प्रियांजली तृतीय, जबकि पेंटिंग में कोमल,इशिता प्रथम,शगुन,प्रियांशु द्वितीय और दिव्यांश,पुनीत तृतीय रहे इस अवसर पर कुसुम लता, सतीश, कृष्ण,अदिति,नेहा, सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।