पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने नए मंडल प्रमुख हमीरपुर का किया स्वागत
पंजाब नेशनल बैंक हमीरपुर मंडल के नये मंडल प्रमुख अरविंद कुमार सरोच ने हमीरपुर मंडल में बतौर मंडल प्रमुख कार्यभार संभाला । पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, हमीरपुर इकाई का प्रतिनिधिमंडल नए मंडल प्रमुख से मिला और उन्हें हिमाचली टोपी, शॉल एवं गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया l
Apr 21, 2023, 18:00 IST
| 
हमीरपुर । पंजाब नेशनल बैंक हमीरपुर मंडल के नये मंडल प्रमुख अरविंद कुमार सरोच ने हमीरपुर मंडल में बतौर मंडल प्रमुख कार्यभार संभाला । इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, हमीरपुर इकाई का प्रतिनिधिमंडल नए मंडल प्रमुख से मिला और उन्हें हिमाचली टोपी, शॉल एवं गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया l इस मौके पर निवर्तमान मंडल प्रमुख अनिल कुमार मित्तल को अगली तैनाती के लिए शुभकामनाएं दी और संगठन की तरफ से स्मृति चिन्ह , टोपी एवं शॉल भेंट किया ।
पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन हमीरपुर के मंडल सचिव एवं राज्य उप महासचिव प्रदीप कौंडल ने बताया कि इस दौरान बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई । उन्होंने बताया कि उनका संगठन अधिकारियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा ही प्रतिबद्ध है और बैंक को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मैनेजमेंट से पूरा सहयोग देने की बात कही।
संगठन की तरफ से राज्य एवं मंडल चेयरमैन कॉमरेड रविंद्र द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष कॉमरेड जसपाल सिंह , राज्य उप महासचिव एवं मंडल सचिव कॉमरेड प्रदीप कौण्डल, मंडल संगठन सचिव कॉमरेड अनुपम धीमान, मंडल उप सचिव कॉमरेड संजीव कुमार, मंडल उप कोषाध्यक्ष कॉमरेड अजीत भट्ट, ऊना जिला कोऑर्डिनेटर कॉमरेड राजेंद्र चौधरी इस मौके पर उपस्थित रहे ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।