हमीरपुर । महिला मोर्चा सुजानपुर मंडल की कार्यसमिति बैठक सडियाल कंपलेक्स सुजानपुर में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने की । इस बैठक में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की प्रभारी प्रेम चौहान ने भाग लिया। उन्होंने कहा की महिलाओं को भी राजनीति में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। महिलाएं एक कुशल ग्रहणी के साथ-साथ एक अच्छे राजनेता भी हैं।
दो मोर्चो को संभालने में नारी शक्ति सक्षम है । महिलाओं को भी समय निकाल कर सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में बिना किसी हिचकिचाहट के भाग लेना चाहिए । उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जहां महिलाओं को पूरा मान सम्मान मिलता है । आने वाले लोकसभा चुनावों में मिलकर हिमाचल की चारों की चारों सीटें भाजपा की झोली में डाल कर एक बार फिर से अपने लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।
वहीं महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा कि सबको पता है कि झूठे प्रलोभन देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अब अपने वादों से मुकर रही है। हम सब ने मिलकर आगे भी जनता को गुमराह होने से बचाना है तथा उन्हें जागरूक करना है। अर्चना चौहान ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में नई ऊर्जा ,नए जोश के साथ मिलकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी को भारी से भारी बहुमत से जीता कर पांचवी बार संसद भेजेंगे।
इस कार्यसमिति बैठक में भाजपा सुजानपुर मंडल से भाजपा प्रत्याशी रहे व जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत सिंह, मंडल के अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर, प्रवक्ता बूथ सशक्तिकरण बंदना योगी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमारी, ज़िला परिषद अध्यक्ष बबली, बीडीसी चेयरमैन अंजना ठाकुर, महामंत्री अंजू चंदेल, मोनिका चौधरी, और भाजपा शहरी इकाई सचिव प्रकाश सडियाल, जिला उपाध्यक्ष विक्रम राणा, उपाध्यक्ष प्यार चंद,महिला मोर्चा पदाधिकारी व सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।