हमीरपुर । बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास द्वारा संचालित मॉडल हाई स्कूल चकमोह में हवन, पूजा पाठ और कन्या पूजन के साथ नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की गई। जिसमें मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित हुए। मंदिर पुजारी मदन लाल शर्मा ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और हवन का आयोजन करवाया। जिसमें एसडीएम शशि पाल शर्मा, स्कूल मुख्याध्यापक राजेंद्र सिंह बन्याल, ग्राम पंचायत प्रधान किरण शर्मा, एसएमसी प्रधान रोशन चौधरी तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
एसडीएम शशि पाल शर्मा ने जमीन पर बैठकर छोटी छोटी कन्याओं का पूजन कर उनके साथ वार्तालाप भी किया। एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बच्चों और उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्कूल स्टाफ ने नए सत्र की शुरुआत बड़े अच्छे ढंग से की है। उन्होंने कहा कि स्कूल एक मंदिर ही होता है जहाँ पर बच्चों को अच्छे संस्कार और आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने बच्चे अपने शिक्षकों को भगवान का रूप मानते हैं। इसलिए शिक्षक को चाहिए कि बे बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए हर प्रयत्न करें। स्कूल में हर तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि छोटे छोटे बच्चों को खेल खेल में शिक्षा दें और स्कूल में ऐसा वातावरण स्थापित किया जाए । जिस उद्देश्य से अभिभावकों ने अपने बच्चों को आपके पास भेजा है, उनका वो उद्देश्य पूरा हो सके।
इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ, बच्चों के अभिभावक सहित ग्राम पंचायत चकमोह के उपप्रधान हरि कृष्ण तथा कैप्टन अमरनाथ, पुरुषोतम शर्मा, कैप्टन सुरेंद्र सोनी, समर सेन, अशोक शर्मा, नरेश शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के साथ पूजा पाठ और हवन में भाग लेकर उनके सुखद भविष्य और उन्नति की कामना की।