नशा मुक्त अभियान में सभी विभाग और संस्थाएं दें योगदान : DC अमरजीत सिंह

उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला हमीरपुर में कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनके लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है। बैठक में इस कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया गया।
 | 
photo उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी संबंधित विभागों, पंचायतीराज संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से अपील

हमीरपुर । उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी संबंधित विभागों, पंचायतीराज संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे जिला हमीरपुर में नशा मुक्त भारत अभियान 2.0 के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें तथा नशे की समस्या के उन्मूलन के लिए हरसंभव योगदान दें। नशा मुक्त भारत अभियान 2.0 के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने यह अपील की।


  उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला हमीरपुर में कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनके लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है। बैठक में इस कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया गया।   उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस के साथ-साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, नेहरू युवा केंद्र, पंचायतीराज विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, अन्य संबंधित विभागों, पंचायतीराज संस्थाओं और सामाजिक संगठनों की भागीदारी भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, नशा मुक्त भारत अभियान 2.0 की कार्य योजना में इन सभी विभागों एवं संस्थाओं से संबंधित गतिविधियों को शामिल किया जा रहा है।


 अमरजीत सिंह ने कहा कि किन्हीं कारणों से नशे की चपेट में आए युवाओं के उपचार, पुनर्वास और उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ऐसे युवाओं को कौशल विकास निगम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा सकता है। बैठक में अभियान से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई।  इस अवसर पर एसपी भगत सिंह, जिला कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार, स्वास्थ्य  और अन्य विभागों के अधिकारियों तथा गुंजन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।