Hamirpur News : एनएच 03 निर्माण कंपनी ने बिन मुआवजा दिए तोड़ा मकान
हमीरपुर । एनएच 03 निर्माण कंपनी ने एक साल पहले मकान तोड़ दिया। एक माह पहले डंगा लगाने के लिए टूटे मकान के साथ खाई खोद दी और टेंशन में व्यक्ति की नौकरी चली गई। एनएच निर्माण कंपनी अब डंगा लगाने में मनमानी कर रही है जबकि लगातार बारिश से कमरों मे सीलन आ गई है। यह व्यथा है हमीरपुर जिला की बराड़ा ग्राम पंचायत के सपनेहड़ा गांव की विधवा सिमरो देवी के परिवार की।
घर में सौ साल की बुजुर्ग खलेलू देव के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ पढ़ी जा सकती है। घर में कमाने वाला केवल सुधीर भी अब बेरोजगार है, क्योंकि टूटे घर की चिंता ने उसे घर बिठा दिया है। यह दास्तान केवल सिमरो देवी के परिवार की ही नहीं बल्कि कोट से लेकर अवाहदेवी तक इन दिक्कतों से जूझ रहे दर्जनों परिवार मिल जायेंगे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।