Hamirpur News : जिस स्कूल में पढ़े वहीं बिजनेस हेड बनकर आए स्कूली बच्चों को बांटी 60 साइकिल

केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें कक्षा नवमी व् दसवीं  के 60 छात्र- छात्राओं को  साइकिल बांटे गए। 
 | 
photo

हमीरपुर ।  नि:संदेह साइकिल का स्वास्थ्य व वातावरण से अटूट संबंध है। यह कहना गलत नहीं होगा कि मनुष्य आधुनिकता की दलदल में फंसकर दूषित वातावरण में जी रहा है, यही कारण है कि आज मनुष्य को बीमारियों ने जकड़ लिया है। इसी सिलसिले में केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें कक्षा नवमी व् दसवीं  के 60 छात्र- छात्राओं को  साइकिल बांटे गए।  यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य  रजनीश रांगड़ा ने बताया कि  बच्चे साइकिल मिलने से बहुत खुश हैं। अब उनके समय की बचत होगी ।

उन्होंने कंपनी के बिज़नस हेड  अरुण सरीन जोकि इसी स्कूल के छात्र रहे हैं का इस बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यबाद किया।  जिन्होंने अपनी कंपनी के बारे में  बताते हुए कहा  कि केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड भारत की दूसरी सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।  जोकि  विभिन्न श्रेणियों में म्यूचुअल फंड योजनाओं की एक श्रृंखला प्रदान करती  है।  जैसे इक्विटी  फ़ंड,डेट फंड,हाइब्रिड फंड,निधि का कोष, और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड।  कंपनी द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत कुछ ऐसे कार्य भी किये जाते हैं।  जो पर्यावरण, आम जनता, उपभोक्ता, कर्मचारी, अंशधारियों तथा बच्चों की शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं I

इसी के अंतर्गत बच्चों को साइकिल देकर हम उन्हें स्वस्थ और वातावरण  की शुद्धता के लिए जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं । इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष रमन,सुरेश, राजेश, संजीव ,स्काउट मास्टर सतीश राणा,मनोज कुमार,गाइड कप्तान कुसुम लता ,कविता ,विजय कुमार,सोनू गुलेरिया,सोनिया चौहान ,अदिति,नरेंदर शर्मा ,सतीश सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे । 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।