Hamirpur : अग्निशमन विभाग बिझड़ी की अनूठी पहल, जंगली जानवरों क़ो पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कसी कमर
हमीरपुर । निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य पर जहाँ जगह - जगह लोगों क़ो गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए लोगों ने छबिलों का आयोजन किया। बहीं अग्निश्मन विभाग बिझड़ी के कर्मचारियों द्वारा जंगली जानवरों क़ो पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जंगलो में बने तालाबों में टैंकरों के माध्यम से पानी भर क़र अनूठी पहल की है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने वन्य जीवों के बचाव के लिए अपने मासिक वेतन से पैसे इक्टठे करके बड़सर उपमंडल के जंगलों में विभिन्न स्थानों पर पानी के टैंक मंगवा कर जंगल में बनी तलाई में डाल रहे हैं, जिससे भीषण गर्मी के बीच वन्य जीव जंतु पानी पीकर राहत महसूस कर सकेंगे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।