सेवानिवृति के दिन भी चतर सिंह ने पांच बजे तक लोकतंत्र के पर्व में दी अपनी सेवाएं
बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास अध्यक्ष के कार्यालय में पिछले 35 वर्षों से अपनी सेवायें देने के बाद आज अपनी सेवानिवृति के दिन भी वरिष्ठ सहायक चतर सिंह पांच बजे तक सहायक चुनाव अधिकारी बड़सर के साथ अपनी सेवाएं देते रहे। उन्होंने ख़ुश दिल से शाम तक अपनी ड्यूटी निभाई।
May 31, 2024, 18:01 IST
|
बड़सर । बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक चत्तर सिंह ठाकुर 35 साल की सेवा के बाद आज सेवानिवृत हो गए । वरिष्ठ सहायक चतर सिंह ने सेवानिवृति के तामझाम समारोह को छोड़कर लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव की ड्युटी को महत्व देते हुए आज अपनी सेवानिवृति के दिन भी सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक सहायक चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम के साथ चुनाव ड्युटी पर खड़े रहे। उन्होंने ख़ुश दिल से शाम तक अपनी ड्यूटी निभाई।
बताते चलें कि चत्तर सिंह बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास में पहले कर्मचारी हैं । जिन्होंने आयुक्त मंदिर, अध्यक्ष मंदिर, मंदिर अधिकारी कार्यालय और मंदिर न्यास द्वारा संचालित चारों शिक्षण संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। न्यास कर्मचारियों के नियमतिकरण, दैनिक भोगी कर्मचारियों क़ो न्यूनतम स्केल दिलाना, मंदिर में नियुक्तियां, चकमोह कॉलेज की भूमि का मसला सुलझाने में चतर सिंह की अहम भूमिका रही है। चत्तर सिंह ने बताया कि वे चुनाव परिणामों तक अपनी निशुल्क सेवाएं देते रहेंगे और उसके बाद ही सेवानिवृति समारोह का आयोजन किया जाएगा।
वहीं एसडीएम राजेन्द्र गौतम, मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार बड़सर धर्मपाल नेगी, तहसीलदार बिझड़ी संदीप चंदेल, मंदिर न्यास और एसडीएम कार्यालय बड़सर के समस्त स्टाफ ने चत्तर सिंह क़ो उनकी सेवानिवृति पर बधाई तथा शुभकामनायें दी हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।