डॉ राकेश बबली की पुण्यतिथि पर दीन दयाल अंत्योदय समिति बड़सर ने लगाया रक्तदान शिविर
हमीरपुर । दीन दयाल अंत्योदय समिति बड़सर ने पूर्व में रहे भाजपा किसान मोर्चा व कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ राकेश बबली की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन बिझड़ी में किया। जिसमें लगभग 80 दानकर्ताओं ने रक्तदान किया। दीन दयाल अंत्योदय समिति बड़सर सचिव जीत शर्मा ने कहा कि जीवन पुष्प चढ़ा चरणों में मातृभूमि से मांगे ये वर तेरा वैभव अमर रहे, मां हम दिन चार रहे न रहे के वचन को सत्य किया है, डॉ राकेश बबली ने ।
जीत शर्मा ने कहा डॉ राकेश बबली असंख्य कार्यकर्ताओं को संगठन के साथ जोड़ा है , डॉ राकेश बबली कहा करते थे उस राजनीति का कोई फायदा नहीं जब तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास न हो। उन्हीं के चरण चिन्हों पर चलते हुए दीन दयाल अंत्योदय समिति बड़सर दिन रात प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जो सपने डॉ राकेश बबली ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए सपने संजोए थे। उनको दीन दयाल अंत्योदय समिति अंतिम क्षण तक पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगी।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी संजीव शर्मा, समिति संयोजक दिनेश शर्मा, समिति अध्यक्ष रवि पटियाल, राजेश पंडित, सुरेश कुमार, राजेश वन्याल, पंकज बन्याल , रिकू वन्याल, सुभाष वन्याल, काकू , विजय लाडी, संजय शास्त्री, रिटायर डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग जगदीश शर्मा , ठाकुर मेहर चंद, आशीष ठाकुर , विशाल, अनिल, शुभम, पंकज, यशपाल, संजीव लखनपाल, अभिषेक सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।