बारिश की बौछार से हिमाचल में दिसंबर जैसी ठंड, बर्फबारी और अंधड़ का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश-बर्फबारी से राज्य में पारा गिर गया है और अप्रैल के अंतिम दिनों में भी लोग दिसम्बर जैसी ठंड महसूस कर रहे हैं।

 | 
Himachal Today weather : हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार देररात से बारिश और बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान बिलकुल सही साबित हुआ है। ऑरेंज अलर्ट के बीच कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। रोहतांग दर्रे पर भी बर्फ गिर रही है। वहीं, राज्य के मध्यवर्ती और मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ बादल बरस रहे हैं। इससे एक बार फिर हिमाचल का पारा गिर गया है।

Himachal Today weather : हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार देररात से बारिश और बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान बिलकुल सही साबित हुआ है। ऑरेंज अलर्ट के बीच कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। रोहतांग दर्रे पर भी बर्फ गिर रही है। वहीं, राज्य के मध्यवर्ती और मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ बादल बरस रहे हैं। इससे एक बार फिर हिमाचल का पारा गिर गया है।

यह भी पढ़ें ः-ASI Bribery Case : रिश्वत लेते गिरफ्तार ASI निर्मल सस्पेंड, 14 दिन के लिए भेजा जेल


मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश-बर्फबारी से हिमाचल में पारा गिर गया है और अप्रैल के अंतिम दिनों में भी लोग दिसंबर जैसी ठंड महसूस कर रहे हैं। राजधानी शिमला और धर्मशाला समेत पर्वतीय इलाकों में ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। समर सीजन में गर्मी के थपेड़ों से बचने के लिए हिमाचल प्रदेश में घूमने आ रहे सैलानियों को भी सर्दी के सीजन का अहसास हो रहा है।

यह भी पढ़ें ः-चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन पर मिलती है यह सजा, जानें क्या हैं कानूनी प्रावधान


मौसम विभाग ने पहली मई तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में बारिश, बर्फबारी और अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी दी गई है। दो और तीन मई को मौसम के साफ रहने के आसार हैं। इसके बाद चार और पांच मई को फिर बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें ः-हिमाचल में इस दिन से साफ होगा मौसम


सैलानियों को अटल टनल की ओर न जाने की हिदायत

अटल टनल रोहतांग समेत लाहौल घाटी में  बर्फबारी हो रही है। रात भर से जारी बर्फबारी से लाहौल के साथ कुल्लू मनाली में ठंड बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सैलानियों को टनल की तरफ आवाजाही नहीं करने की हिदायत दी है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। यहां हल्की बारिश दर्ज की गई है। ताजा बारिश-बर्फबारी से राज्य में सोमवार सुबह 10:00 बजे तक तीन नेशनल हाईवे व 66 सड़कें यातायात के लिए प्रभावित रहीं। राज्य में 38 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित चल रहे हैं। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।