चंबा में लोगों ने घेरी पुलिस चौकी, सुराड़ा में दो गुटों की हिंसक झड़प के बाद तनाव

चंबा के सुराड़ा मोहल्ले में युवकों के दो गुटों की हिंसक झड़प के बाद गुस्साए 250 लोगों की भीड़ ने सिटी पुलिस चौकी पर धावा बोलकर हिरासत में लिए गए आरोपी की पुलिस के सामने ही पिटाई कर दी ।
 | 
जिला मुख्यालय के सुराड़ा मोहल्ले में बुधवार देर शाम युवकों के दो गुटों में हिंसक मारपीट के बाद माहौल अत्यधिक तनावपूर्ण हो गया। इस घटना से गुस्साए लोगों की भीड़ ने देर रात सिटी पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया, जिससे शहर में देर रात तक हंगामा चलता रहा।  क्रोधित भीड़ ने देर रात सिटी पुलिस चौकी चंबा के दरवाजे के शीशे तोड़ दिए और जबरन अंदर घुस गई। वे हिरासत में लिए गए एक आरोपी युवक को खींचकर बाहर ले आए और पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई कर दी। भीड़ के आगे पुलिस टीम बेबस नजर आई।  Chamba Violence Surara Locality Violent Clash Police Post Attack Mob Justice Accused Assault High Tension Road Blockade Sharp-edged Weapons Religious Colour SP Chamba ASP Hitesh Lakhanpal Video Footage Unregistered Bikes Custody Break-in Protest Slogans Law and Order 30 Accused Identified Police Helpless Immediate Arrest Demand

चंबा। जिला मुख्यालय के सुराड़ा मोहल्ले में बुधवार देर शाम युवकों के दो गुटों में हिंसक मारपीट के बाद माहौल अत्यधिक तनावपूर्ण हो गया। इस घटना से गुस्साए लोगों की भीड़ ने देर रात सिटी पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया, जिससे शहर में देर रात तक हंगामा चलता रहा।

क्रोधित भीड़ ने देर रात सिटी पुलिस चौकी चंबा के दरवाजे के शीशे तोड़ दिए और जबरन अंदर घुस गई। वे हिरासत में लिए गए एक आरोपी युवक को खींचकर बाहर ले आए और पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई कर दी। भीड़ के आगे पुलिस टीम बेबस नजर आई।

यह घटना बुधवार देर शाम को शुरू हुई जब कुछ युवक बिना नंबर की बाइकों पर डंडे और तेजधार हथियार लहराते हुए सुराड़ा मोहल्ला पहुंचे। उन्होंने एक युवक को बाइक से टक्कर मारी और तेजधार हथियार से चोटिल कर दिया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। घायल पक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उनके इष्टदेव को गालियां दीं।

250 लोगों की भीड़ ने किया घेराव

इस हिंसक झड़प की खबर फैलते ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं समेत लगभग 250 लोगों का भारी हुजूम सिटी पुलिस चौकी चंबा पहुंच गया। भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसमें चंबा पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी गूंजे।

प्रदर्शनकारी पकड़े गए आरोपी को उनके हवाले करने और मामले में शामिल अन्य युवकों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। बुधवार शाम 7:00 बजे शुरू हुआ यह हंगामा देर रात 11:30 बजे तक भी जारी था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी के बाहर सड़क पर बैठकर चक्का जाम भी कर दिया।

पुलिस का बयान और कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी चंबा हितेश लखनपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की तह तक जाकर कार्रवाई की जाएगी और सुबह 10:30 बजे चंबा चौगान में पुलिस की ओर से पूरे प्रकरण को लेकर ब्रीफ किया जाएगा।

एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने कहा कि दो गुटों में हुई मारपीट के संबंध में एक आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर 30 अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। एसपी ने कहा कि इस पूरे मामले को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।