Minjar mela 2024 : सांस्कृतिक रंगों में सराबोर होगा चम्बा, रूपरेखा तैयार

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 के रंग इस साल और भी ज्यादा खिलेंगे। जिला मुख्यालय चम्बा में आयोजित सांस्कृतिक संध्या उपसमिति की बैठक में मेले के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
 | 
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 के रंग इस साल और भी ज्यादा खिलेंगे। जिला मुख्यालय चम्बा में आयोजित सांस्कृतिक संध्या उपसमिति की बैठक में मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चम्बा अमित मेहरा (ADM Chamba Amit Mehra) ने की।

चम्बा। जिला चम्बा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और वैभव का परिचायक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला (International Minjar Fair 2024) इस बार 28 जुलाई से चार अगस्त तक मनाया जाएगा। मेले के शुभारंभ पर राज्यपाल और समापन समारोह में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें ः- चम्बा का मिंजर मेला: सुख-समृद्धि, प्रेम और भाईचारे का उत्सव

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 के रंग इस साल और भी ज्यादा खिलेंगे। जिला मुख्यालय चम्बा में आयोजित सांस्कृतिक संध्या उपसमिति की बैठक में मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चम्बा अमित मेहरा (ADM Chamba Amit Mehra) ने की।

यह भी पढ़ें ः- मारुति सुजुकी में ट्रेनी ऑपरेटर के पदों पर बंपर भर्ती, यह रही पूरी जानकारी

इस बार मिंजर मेले (International Minjar Fair 2024) की सांस्कृतिक संध्याओं में 2 बॉलीवुड नाइट, 2 पंजाबी नाइट, 3 हिमाचली नाइट और 1 चम्बयाली नाइट होगी। अंतिम सांस्कृतिक संध्या को छोड़कर, सभी संध्याएं रात्रि 10:00 बजे तक संपन्न होंगी। अंतिम संध्या रात्रि 12:00 बजे तक चलेगी।

यह भी पढ़ें ः- Himachal Weather: हिमाचल में चार दिन का येलो अलर्ट, 28-29 जून को भारी बारिश की चेतावनी

मिंजर मेला को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त है, इसे ध्यान में रखते हुए, मेले में अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तुतियों को भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। इशके लिए ऑडिशन के माध्यम से कलाकारों का चयन किया जाएगा। संगीत कला में माहिर लोगों को निर्णायक मंडल में शामिल किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें ः- Lok Sabha Speaker Election : ओम बिरला फिर चुने गए स्पीकर, ध्वनिमत से हुआ फैसला

एडीएम अमित मेहरा ने बताया कि यह बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और इस दौरान समिति सदस्यों के बहुमूल्य सुझावों को ध्यानपूर्वक सुनते के पश्चात उन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्टेज लाइट, सांऊड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आर्केस्ट्रा करने बारे विस्तृत चर्चा की गई।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।