चम्बा के राजनगर में आठ गाड़ियां मलबे में दबीं, भरमौर-पठानकोट NH समेत कई सड़कें ठप

हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में जारी भारी बारिश के अलर्ट के बीच वीरवार के प्रदेश के चार जिलों में तबाही मचा दी है। कई सड़कें बंद हो गई हैं। चम्बा, मंडी, कुल्लू और शिमला में बादल फटने की पांच घटनाओं में भारी नुकसान हुआ है।
 | 
हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में जारी भारी बारिश के अलर्ट के बीच वीरवार के प्रदेश के चार जिलों में तबाही मचा दी है। कई सड़कें बंद हो गई हैं। चम्बा, मंडी, कुल्लू और शिमला में बादल फटने की पांच घटनाओं में भारी नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश में अगस्त महीने के पहले दिन में ही मानसून की बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है।

चम्बा। हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में जारी भारी बारिश के अलर्ट के बीच वीरवार के प्रदेश के चार जिलों में तबाही मचा दी है। कई सड़कें बंद हो गई हैं। चम्बा, मंडी, कुल्लू और शिमला में बादल फटने की पांच घटनाओं में भारी नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश में अगस्त महीने के पहले दिन में ही मानसून की बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है।

जिला चम्बा की राजनगर क्षेत्र में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। भारी बारिश का पानी मलबे समेत लोगों के घरों और खेतों में घुस गया है। इसके अलावा मलबे में कई वाहन दब गए हैं। इससे लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों में भी पानी के साथ मलबा भर जाने से फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। 

बादल फटने की घटना से राजनगर में स्थिति रूपणी माता के मंदिरों की दीवारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। राजनगर पंचायत की प्रधान कंचना ने बताया कि रूपणी और राजनगर पंचायत में बारिश ने सब कुछ तहस-नहस करके रख दिया है। पंचायत के अलग-अलग गांवों की ओर जाने वाले रास्ते तो पूरी तरह से एक क्षतिग्रस्त हो ही गए हैं, तो वहीं लोगों के घरों और खेतों में भी पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है। साथ ही काफी ज्यादा मलबा आने की वजह से लोगों की गाड़ियां उसमें दबा गई हैं।

मूसलाधार बारिश से भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत दो दर्जन मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गया। भारी बारिश से ऐतिहासिक भलेई माता मंदिर को जाने वाले रास्ते में भूस्खलन हुआ है। सूचना मिलने के बाद हाईवे प्रबंधन, लोक निर्माण विभाग के कर्मी मार्गो को बहाल करने में जुट गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है। आनी के निरमंड, कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले के थलटूखोड़, चम्बा के राजनगर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इन घटनाओं में कई मकान, स्कूल, और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और कई लोग लापता हो गए हैं। आनी के निरमंड में दो जगह, कुल्लू के मलाणा, मंडी जिले के थलटूखोड़ में बादल फटे हैं। तीनों जगह पर 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। तीन शव बरामद हुए हैं।  

 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।