सराहनीयः डलहौजी के MLA डीएस ठाकुर गरीब बेटियों की शादी पर खर्च करेंगे वेतन

डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने अपना वेतनमान गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर खर्च करने का एलान किया है। इस फैसले की हर कोई सराहना कर रहा है।
 | 
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र डलहौजी (Dalhousie MLA) के विधायक डीएस ठाकुर ने अपना वेतनमान गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर खर्च करने का एलान किया है। विधानसभा चुनाव में जीत के एक सप्ताह में लिए गए इस फैसले की हर कोई सराहना कर रहा है। वहीं अन्य विधायकों से भी लोग इस तरह की पहल की उम्मीद करने लगे हैं। 

चम्बा। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र डलहौजी (Dalhousie MLA) के विधायक डीएस ठाकुर ने अपना वेतनमान गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर खर्च करने का एलान किया है। विधानसभा चुनाव में जीत के एक सप्ताह में लिए गए इस फैसले की हर कोई सराहना कर रहा है। वहीं अन्य विधायकों से भी लोग इस तरह की पहल की उम्मीद करने लगे हैं। 

यह भी पढ़ेंः-Himachal Election 2022 : डलहौजी विधानसभा में कांग्रेस को एक बार फिर जीत की 'आशा'

डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने घोषणा की है कि उन्हें हर माह मिलने वाले विधायक मानदेय को वे अपने या अपने परिवार के लिए खर्च नहीं करेंगे। विधायक मानदेय को वह डलहौजी क्षेत्र की गरीब बेटियों की शादी के लिए खर्च करेंगे। गरीब परिवार से संबंध रखने वाली बेटियों के विवाह पर जो भी खर्च होगा, उसे वह अपने मानदेय से वहन कर धूमधाम से उनकी शादी करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Himachal Cabinet : मंत्री बनेंगे विक्रमादित्य, बोले-नया मंत्रिमंडल अनुभव और युवाओं का मिश्रण

उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत हार तो चली रहती है। जनसेवा करना ही राजनेता का कर्त्तव्य होना चाहिए। जब से वह राजनीति के मैदान में उतरे हैं, उसी दिन निर्णय कर लिया था कि वह अपना संपूर्ण जीवन जनसेवा में लगाएंगे। पहले विस चुनाव में उन्हें जनता ने नकार दिया लेकिन, इस हार ने भी उनका मनोबल नहीं तोड़ा। अब उन्होंने विधायक के मानदेय के रूप में मिलने वाले पैसों को निर्धन बेटियों की शादी में खर्च करने का निर्णय लिया है। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।