Himachal Election : चम्बा जिला की पांच सीटों से पांच उम्मीदवारों ने छोड़ा चुनावी मैदान

जिला चम्बा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रण में उतरे 34 में से पांच उम्मीदवारों ने 29 अक्तूबर को अपने नॉमिनेशन वापस ले लिए।
 | 
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जिला चम्बा के पांच विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी दंगल में उतरे पांच उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया है। पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रण में उतरे 34 में से पांच उम्मीदवारों ने 29 अक्तूबर को अपने नॉमिनेशन वापस ले लिए। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने दी।

चम्बा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जिला चम्बा के पांच विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी दंगल में उतरे पांच उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया है। पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रण में उतरे 34 में से पांच उम्मीदवारों ने 29 अक्तूबर को अपने नॉमिनेशन वापस ले लिए। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने दी।

यह भी पढ़ेंः-Himachal Election : कांग्रेस चार्जशीट में CMO से लेकर सभी मंत्रियों के दफ्तरों में भ्रष्टाचार के आरोप


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के अंतर्गत चम्बा जिला से  पांच उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं । अब जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों से 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव में भाग लेने वाले विभिन्न पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-Himachal Election : शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी, इस दिन आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

आपको बता दें कि पांच विधानसभा क्षेत्रों वाले जिला चम्बा में 34 उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इसमें से पांच नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाई गईं थी। इसके बाद इन्हें अस्वीकार कर दिया गया था। इसके बाद 29 उम्मीदवारों के नामांकन जांच करने के उपरांत सही पाए गए थे, जिनमें से पांच ने शनिवार को नामांकन वापस ले लिए।

यह भी पढ़ेंः-Himachal Election 2022: ये हैं हिमाचल के सबसे अमीर उम्मीदवार, संपत्ति जान चौंक जाएंगे आप


किस-किस ने वापस लिया नामांकन 

  1. चम्बा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अभिषेक भट्ट और विक्रमजीत ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। 
  2. भरमौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार ने भी अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। 
  3. चुराह विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार नर सिंह ने अपना नाम वापस लिया है।
  4. भटियात विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार ने भी अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है।
  5. डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।