Chamba Accident: एक और स्कूली बच्ची ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या हुई दो

हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में वीरवार स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो कार हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई एक और बच्ची ने दम तोड़ दिया है।
 | 
हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में वीरवार स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो कार हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई एक और बच्ची ने दम तोड़ दिया है। Chamba Bolero Car Accident

चम्बा। हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में वीरवार स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो कार हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई एक और बच्ची ने दम तोड़ दिया है। बच्ची को गंभीर अवस्था में टांडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां बच्ची ने घावों के ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया है। डीएसपी चम्बा अभिमन्यु वर्मा ने बच्ची की मौत होने की पुष्टि की है। आपको बता दें कि चम्बा जिला के साहो क्षेत्र में स्‍कूली बच्‍चों को ले जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इसमें एक मासूस बच्चे की मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़ेंः-वीरभद्र सिंह के करीबी रहे गद्दी नेता ठाकुर सिंह भरमौरी से कांग्रेस हाईकमान ने किया किनारा

यह भी पढ़ेंः-चम्बा में सड़क से 200 मीटर नीचे खाई में गिरी कार, पांच जख्मी

वीरवार को चम्बा जिला के साहो-संगेरा मार्ग पर सराहन के पास स्‍कूली बच्‍चों को ले जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी बच्ची की टांडा में शुक्रवार सुबह मौत हुई है। इस हादसे में चालक समेत 10 छात्र घायल हो गए थे। सभी घायल छात्रों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती कराया गया था, जहां से चालक समेत तीन को टांडा रेफर किया गया था।उपायुक्त चंबा ने इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः-मुकेश अग्निहोत्री बोले-बोरिया बिस्तर पैक करें जयराम, हिमाचल में आ रही है कांग्रेस सरकार

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।