Breaking News : देह व्यापार का पर्दाफाश, महिला सरगना सहित छह गिरफ्तार, पुलिस से ऐसे पकड़ा बड़ा रैकेट

हमीरपुर जिले के नादौन के करीब एक निजी होटल से देह व्यापार में संलिप्त महिला सरगना को दबोच कर बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस की दबिश में सरगना, उसका कार चालक, तीन अन्य महिलाएं तथा होटल मालिक को पकड़ा गया है। 

 | 
Racket busted photo

हमीरपुर ।  पुलिस के विशेष दस्ते ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन के करीब एक निजी होटल से देह व्यापार में संलिप्त महिला सरगना को दबोच कर बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस की दबिश में सरगना, उसका कार चालक, तीन अन्य महिलाएं तथा होटल मालिक को पकड़ा गया है। पकड़ी गई महिलाएं चंडीगढ़, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। वहीं मुख्य सरगना ज्वालामुखी क्षेत्र की रहने वाली है।

पुलिस को काफी समय से इस महिला की तलाश थी। मंगलवार देर शाम पुलिस ने जाल बिछाकर दो कर्मियों को ग्राहक बनाकर मुख्य सरगना के पास भेजा।  दोनों कर्मियों ने जब महिला को पैसे दिए, इसी दौरान विशेष दस्ते ने मौके पर ही तीन अन्य महिलाओं को पकड़ कर सरगना के कार चालक को भी हिरासत में ले लिया। वहीं, होटल के मालिक के साथ हुए कुछ लेनदेन को लेकर उसे भी हिरासत में ले लिया गया।

 पुलिस की एक विशेष टीम काफी समय से इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने में लगी थी। मंगलवार देर शाम पुलिस ने दो कर्मियों को ग्राहक बनाकर महिला के पास भेजा महिला ने पहले तो उन्हें लड़कियों की फोटो दिखाएं उसके बाद जब दोनों कर्मियों ने महिला को पैसे दे दिए तब उसने उन्हें होटल के अंदर विशेष कमरे में जाने के लिए कहा जहां पहले से ही लड़कियां उपस्थित थी।

इसी दौरान दबिश देने आई पूरी टीम सहित विशेष दस्ते ने मौका पर ही तीन अन्य महिलाओं को पकड़ कर सरगना के कार चालक को भी हिरासत में ले लिया। वहीं होटल के मालिक के साथ हुए कुछ लेनदेन को लेकर उसे भी हिरासत में ले लिया गया।  जानकारी मिली है कि दिन के समय का हिसाब किताब होटल में ही होता था, जबकि रात के समय महिला सरगना स्वयं पेमेंट लेती थी।

पता चला है कि नादौन शहर सहित आसपास के कुछ गांव में किराए के मकान लेकर दूसरे राज्यों से लाई गई लड़कियों को ठहराया गया था। इस कार्रवाई को इतना गुप्त रखा गया था कि किसी अन्य पुलिसकर्मी को इसकी कानो कान खबर नहीं थी। अब पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन आरंभ कर दी है। देखना यह है कि आने वाले समय में इससे जुड़ी कितनी और बड़ी मछलियां पुलिस की पकड़ में आती है। अब पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।

उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।