गदर-2: पालमपुर की नगरी पंचायत में गदर की शूटिंग शुरू
नगरी । साल 2001 में जब सन्नी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) रिलीज हुई थी, तो इसने जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया था। यह फिल्म उस वक्त की सबसे सफल फिल्म बन गई थी। यह उस वक्त की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई थी। तभी से फैन्स 'गदर: एक प्रेम कथा' के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर खत्म हुआ है।
जी हां, तारा सिंह (Tara Singh) (सनी देओल) और सकीना (Sakeena) (अमीषा पटेल) की जोड़ी 'गदर 2' (Gadar 2) से वापसी कर रहे हैं। इसके साथ ही गदरः एक प्रेम कथा में तारा सिंह के बेटे चरणजीत का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि गदर फिल्म की शूटिंग एक दिसंबर से शुरु हो रही है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल की नगरी कंलूड पंचायत में गदर-2 (Gadar-2) की शूटिंग शुरू होगी।
गदर-2 (Gadar-2) की पूरी स्टार कास्ट नगरी में पहुंच चुकी है। इसके साथ ही शूटिंग के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बस बुधवार यानी एक दिसंबर से लेकर करीब 24 दिसंबर तक कांगड़ा जिला में फिल्म के दृश्य फिल्माएं जाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म के पहले दृश्य में ही पालमपुर की नगरी की हसीन वादियां देखने को मिलेंगे। उधर, सन्नी देओल और अमीषा पटेल के प्रशंसक भी शूटिंग साइट पर पहुंच रहे हैं।
उधर, फिल्म में एचआरटीसी की बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी। इसके लिए फिल्म की व्यवस्थाओं को स्थानीय स्तर पर देख रही टीम ने एचआरटीसी वर्कशॉप का दौराकर पुरानी बसें चिन्हित की हैं, वे बसें गदर-2 हिंदी फिल्म में दौड़ती नजर आएंगी। वहीं, टीम सदस्यों को अमृतसर से धर्मशाला लाने के लिए भी बसों की डिमांड की है। इसके अलावा एक से चार दिसंबर तक दो बसों की भी अलग से डिमांड की गई है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।