हिमाचल सरकार ने किए 13 तहसीलदारों के तबादले, जानें किसको कहां मिलती तैनाती
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र के बीच शुक्रवार को 13 तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं।
तबादला आदेश में शामिल तहसीलदार और उनकी नई तैनाती
-
विनोद कुमार: तहसीलदार एचपी एससी और एसटी विकास निगम से तहसील नेरवा जिला शिमला
-
रवीश चंदेल: ऊर्जा निदेशालय से तहसील नौहराधार जिला सिरमौर
-
गुरमीत: तहसीलदार नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से तहसील जुब्बल जिला शिमला
-
नीलाक्ष शर्मा: तहसीलदार सेटलमेंट सर्कल कसौली जिला सोलन से तहसील ननखड़ी जिला शिमला
-
भावना वर्मा: तहसीलदार आरटीआई जोगिंद्रनगर जिला मंडी से तहसील सलूणी जिला चंबा
-
मनमोहन जिस्टू: तहसीलदार हिमाचल प्रदेश वित्तीय निगम से तहसील शिलाई सिरमौर
-
सार्थक शर्मा: तहसीलदार श्री चामुंडा देवी मंदिर कांगड़ा से तहसील रोहड़ू शिमला
-
हुसन चंद: तहसीलदार तहसील गलोड़ जिला हमीरपुर
-
दीक्षांत ठाकुर: तहसीलदार चिड़गांव रोहड़ू जिला शिमला से शाहपुर जिला कांगड़ा
-
सूमेध शर्मा: तहसीलदार कार्यालय रजिस्ट्रार सहकारी समितियां से तहसील ददाहू जिला सिरमौर
-
सुनील चौहान: तहसीलदार हिमुडा से थुरल जिला कांगड़ा
-
नीलम कुमारी: तहसीलदार माता बृजेश्वरी मंदिर कांगड़ा से तहसील जिला चंबा
-
संतराम भू: एकत्रिकरण अधिकारी निदेशालय भू- अभिलेख से चच्योट तहसील गोहर जिला मंडी
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।