शिलान्यास के 5 साल 2 दिन बाद AIIMS Bilaspur का उद्घाटन करेंगे PM Modi

प्रधानमंत्री पांच अक्तूबर को 11.30 बजे बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे। इस एम्स की आधारशिला भी प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन से ठीक पांच साल दो दिन पहले यानी 3 अक्तूबर 2017 को रखी थी। 
 | 
Narendra Modi visit to Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री पांच अक्तूबर को 11.30 बजे बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे। इस एम्स की आधारशिला भी प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन से ठीक पांच साल दो दिन पहले यानी 3 अक्तूबर 2017 को रखी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को हिमाचल प्रदेश  (Narendra Modi visit to Himachal Pradesh) का दौरा करेंगे। पीएम मोदी बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव (Kullu Dussehra) में भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस दौरान मोदी हिमाचल प्रदेश में 3,650 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Narendra Modi visit to Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री पांच अक्तूबर को 11.30 बजे बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे। इस एम्स की आधारशिला भी प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन से ठीक पांच साल दो दिन पहले यानी 3 अक्तूबर 2017 को रखी थी।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री पांच अक्टूबर को 11.30 बजे बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे। इस एम्स की अधारशिला उद्घाटन के ठीक पांच साल दो दिन पहले यानी 03 अक्तूबर 2017 को प्रधानमंत्री मोदी ने ही रखी थी। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी लुहणू मैदान में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बिलासपुर एम्स का निर्माण 1470 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग होंगे। 18 अत्याधुनिक सर्जरी रूम, 750 बेड, जिनमें 64 आईसीयू वाले बेड होंगे। यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है। 

इन पर‍ियोजनाओं की रखेंगे आधारश‍िला

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें पिंजौर से नालागढ़ के बीच 31 किलोमीटर लंबे नेशनल हाइवे को चार लेन का बनाया जाना भी शामिल है। यह सड़क परियोजना अम्बाला, चंडीगढ़, पंचकूला और सोलन और शिमला से बिलासपुर, मंडी और मनाली की ओर जाने वाले यातायात के लिए एक प्रमुख संपर्क लिंक है। चार लेन के इस नैशनल हाइवे का लगभग 18 किमी का हिस्सा हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आता है और बाकी ह‍िस्‍सा हरियाणा में पड़ता है।

Narendra Modi visit to Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री पांच अक्तूबर को 11.30 बजे बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे। इस एम्स की आधारशिला भी प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन से ठीक पांच साल दो दिन पहले यानी 3 अक्तूबर 2017 को रखी थी।

नालागढ़ में चिकित्सा पार्क का शिलान्यास

पीएमओ ने कहा कि यह हाइवे हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक केंद्र नालागढ़-बद्दी में बेहतर परिवहन सुविधा सुनिश्चित करेगा और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी गति देगा। इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नालागढ़ में चिकित्सा पार्क का भी शिलान्यास करेंगे। इसका निर्माण 350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। पीएमओ ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे।

हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर जिला के बंदला में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे। इस कॉलेज से पनबिजली परियोजनाओं के लिए प्रशिक्षित कामगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। हिमाचल प्रदेश इस क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में से एक है। इससे युवाओं के कौशल को बढ़ाने और पनबिजली क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में भी शिरकत करेंगे। इसका आयोजन 5 से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा।

कुल्लू दशहरा महोत्सव में भाग लेंगे पीएम

पीएम मोदी कुल्लू दशहरा महोत्सव में भी शिरकत करेंगे। पीएमओ ने कहा कि यह महोत्सव इस मायने में अनूठा है कि इसमें घाटी के 300 से अधिक देवी-देवताओं का समावेश होता है। महोत्सव के पहले दिन, देवता अपनी अच्छी तरह से सुसज्जित पालकियों में अधिष्ठाता देव भगवान रघुनाथ के मंदिर में अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और फिर ढालपुर मैदान के लिए आगे बढ़ते हैं। पीएमओ ने कहा कि यह पहली बार होगा, जब देश के प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा महोत्सव में भाग लेंगे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।