Railway Job: 10वीं पास वालों के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। भारतीय रेलवे में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है। रेलवे ने रिक्रूटमेंट सेल ने 1646 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए कल यानी 10 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होना वाली है, जो 10 फरवरी 2024 तक चलेगी।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल पुलिस में निकली बंपर भर्ती, बदले गए नियम, जानें अब क्या होगी पात्रता
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रिक्रूटमेंट सेल ने 1646 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होने वाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक साइट rrcjaipur.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से अप्रेंटिस के 1646 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम में होगी। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की इस नौकरी के लिए rrcjaipur.in वेबसाइट के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां
रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन 10 जनवरी 2024 से शुरू होगा, कैंडिडेट 10 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार रिक्रूटमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान दें, आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जायेगा और डेट निकल जाने के लिए स्वीकार नहीं किया जायेगा।
भर्ती प्रक्रिया और इसके लिए योग्यता
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 10वीं/मैट्रिक पास होना चाहिए, इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
रेलवे में भर्ती के लिए कितनी आयु चाहिए
उम्र की सीमा 15 से 24 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच साल तक की छूट मिलेगी।
आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां पढ़ें।
नौकरी के आवेदन करते कितना लगेगा शुल्क
रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को 100 रुपये तक का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
कैसे होगा नौकरी के लिए चयन
चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।