मैड़ी में गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से एक की मौत, चार जख्मी

जिला ऊना के मैड़ी में चल रहे होली मेले के दौरान शुक्रवार को सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
 | 
One killed in helium gas cylinder explosion

ऊना। जिला ऊना के मैड़ी में चल रहे होली मेले के दौरान शुक्रवार को सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि मेले के दौरान गुब्बारों में हीलियम गैस भर कर बेचा जा रहा है। इसी दौरान गुब्बारे में गैस भरने वाला हीलियम गैस सिलेंडर फट गया। 

यह भी पढ़ेंः-बांग्लादेश: होली पर ढाका में ISKCON राधाकांता मंदिर पर हमला, भीड़ ने की तोड़फोड़ और लूटपाट


उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि मृतक के निकटतम परिजनों को फौरी राहत के रूप में 50 हजार रुपये और घायलों को पांच से पंद्रह हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान फाजिल्का निवासी 60 वर्षीय नेक राज के रूप में हुई है। घायलों में 66 वर्षीय तरनतारन निवासी गुरमीत सिंह, 20 वर्षीय जगरूप सिंह निवासी बटाला,  8 वर्षीय अमृतसर निवासी गुरपिंदर सिंह तथा 5 वर्षीय एकम सिंह शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेंः-The Kashmir Files: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दी 'Y' श्रेणी की सुरक्षा


दो घायलों का इलाज सीएचसी अंब में चल रहा है, जबकि दो अन्य घायलों को उनके परिजन इलाज के लिए गुरदासपुर ले गए हैं। राघव शर्मा ने कहा कि हादसा मेला क्षेत्र के बाहरी हिस्से सैक्टर चार में हुआ है और सावधानी बरतते हुए मेला क्षेत्र से गुब्बारे वाले सिलेंडर बाहर निकालने के निर्देश दिए गए हैं। अब मेले में गैस भर कर गुब्बारों को नहीं बेचा जा सकेगा।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।