डीसी राघव शर्मा ने मतदाता जागरूकता मोबाइल वैन की रवाना
ऊना। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने वीरवार को मिनी सचिवालय ऊना से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत एक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीसी ने बताया कि यह मोबाइल वैन आज यानी वीरवार को ऊना विधानसभा क्षेत्र में, 26 नवंबर को हरोली, 27 नवंबर को कुटलैहड़, 28 नवंबर को चिंतपूर्णी व 29 नवंबर को गगरेट विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता बारे जागरूक करेगी।
राघव शर्मा ने बताया कि पुनर्रीक्षण-2022 अभियान के तहत मतदाता सूची की किसी प्रविष्टि की शुद्धि करवाने, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने, नाम हटाने या निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थानांतरित करवाने हेतु समुचित प्ररूप (फार्म) भरकर अपने बूथ लेवल अधिकारी दे सकते हैं।
डीसी ने बताया कि ऑनलाईन वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा भारतीय निर्वाचन आयोग ने 1950 नंबर मतदाताओं की सहायता के लिए लॉन्च किया है। इस अवसर पर एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, निर्वाचन तहसीलदार वीना डोगरा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।