भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार से मिले सीएम जयराम, जानें क्या की चर्चा

भाजपा की ओर से टिकट मिलने के बाद सोमवार यानी 21 मार्च को डॉ. सिकंदर कुमार शिमला में अपना नामांकन पत्र दायर करेंगे। देश में राज्यसभा की 13 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।
 | 
भाजपा की ओर से टिकट मिलने के बाद कल सोमवार यानी 21 मार्च को डॉ. सिकंदर शिमला में अपना नामांकन पत्र दायर करेंगे। देश में राज्यसभा की 13 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसमें हिमाचल से राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल भी दो अप्रैल को पूरी हो जाएगा। इसी सीट को भरने के लिए राज्यसभा का द्विवार्षिक चुनाव हो रहे है। तय शेड्यूल के अनुसार 21 मार्च को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है।

शिमला। राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने प्रत्याशी चयन में एक बार फिर सियासी माहिरों को चौंका दिया है। भाजपा हाईकमान ने हिमाचल की रिक्त होने वाली राज्यसभा सीट के लिए नए चेहरे पर दांव खेला है। चुनावी परिदृश्य से चेहरा नया हो सकता है, लेकिन भाजपा में पदाधिकारी रहे हैं। भाजपा ने इस बार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार को राज्यसभा का टिकट दिया है। 

यह भी पढ़ेंः-Breaking News: भाजपा ने सबको चौंकाया, हिमाचल से HPU के कुलपति डॉ. सिकंदर जाएंगे राज्यसभा


भाजपा की ओर से टिकट मिलने के बाद कल सोमवार यानी 21 मार्च को डॉ. सिकंदर शिमला में अपना नामांकन पत्र दायर करेंगे। देश में राज्यसभा की 13 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसमें हिमाचल से राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल भी दो अप्रैल को पूरी हो जाएगा। इसी सीट को भरने के लिए राज्यसभा का द्विवार्षिक चुनाव हो रहे है। तय शेड्यूल के अनुसार 21 मार्च को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचलः सीएम जयराम के गृह जिला मंडी में आप नेता सत्येंद्र जैन ने डाला डेरा

अभी तक कांग्रेस की ओर से किसी भी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है। यदि कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं दिया, तो नामांकन वापसी के दिन निर्विरोध ही डॉ. सिकंदर कुमार का राज्यसभा के लिए चुनाव हो जाएगा। राज्यसभा चुनाव के हिमाचल में इसी तरह की परंपरा रही है। हालांकि शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मीडिया के सवाल पर कहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी देना है या नहीं, यह कांग्रेस विधायक दल देखेगा। 

यह भी पढ़ेंः-हिमाचलः BJP ने तमाज दिग्गज किए दरकिनार, HPU के VC डॉ. सिकंदर को दिया राज्यसभा का टिकट

कुलदीप राठौर ने कहा कि अभी इस पर चर्चा जारी है। वैसे भी संख्या बल के हिसाब से भी भाजपा का ही सांसद राज्यसभा जाएगा और इसी अनुसार सत्तारूढ़ दल अपनी तैयारियां कर रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार शाम सात बजे भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है और इस बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों को जानकारी दी जाएगी और आगामी रणनीति भी बनाई जाएगी। इसके साथ ही उन्हें डॉ. सिकंदर से भी मुलाकात की है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।