ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत और पशुपालकों के लिए अनेक योजनाएं आरम्भः बिक्रम
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार ने पशुपालकों के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की हैं। प्रदेश में एक पशु अस्पताल, एक नया पशु पॉलीक्लीनिक तथा 10 नए पशु औषधालय खोले गए हैं। इसके अलावा 23 पशु औषधालयों को पशु अस्पताल, एक पशु औषधालय को जोनल पशु अस्पताल और एक पशु अस्पताल को उपमण्डलीय पशु अस्पताल में स्तनोन्नत किया गया है। यह जानकारी उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के जसवां परागपुर में कटोह-टिक्कर में 21.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित पशु औषधालय भवन का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ेंः-जल्द पूरा किया जाए पालमपुर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के कार्य
यह भी पढ़ेंः-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बोले राज्यपाल- समाज कल्याण में हो विज्ञान का वास्तविक उपयोग
उद्योग और परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि पशुपालन तथा दुग्ध उत्पादन गतिविधियां कृषि से सम्बन्धित लोगों के जीवन का अभिन्न अंग हैं। हिमाचल प्रदेश में काफी संख्या में पशुपालक अपनी आजीविका के लिए पशुपालन गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। पशुपालन प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना अहम् योगदान दे रहा है। जिसके दृष्टिगत राज्य सरकार ने पशुपालकों के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की हैं और पशुओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल के लिए पशु स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः-अनोखी है मंडी की महाशिवरात्रि, जानें हिमाचल के इस मेले का इतिहास
यह भी पढ़ेंः-बड़ादेव के शुभ आगमन के साथ मंडी में शुरू हुए शिवरात्रि मेले के कारज
उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में बेसहारा पशुओं को आश्रय प्रदान करने व उनकी देखभाल के लिए हिमाचल प्रदेश गौ-सेवा आयोग की स्थापना की है। प्रदेश में 198 गौ-सदन संचालित किए जा रहे हैं। गौ-अभ्यारण्यों व गौ सदनों की स्थापना तथा सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 3.08 करोड़ आवंटित किए हैं। इसके अतिरिक्त उद्योग मंत्री ने 144.36 लाख रुपए से निर्मित होने वाले रक्कड़-शांतला से निहारी सम्पर्क मार्ग का भूमि पूजन भी किया। इस मौके पर एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर, जिला परिषद सदस्य अशवनी ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन, ग्राम पंचायत प्रधान टिक्कर उर्मिला देवी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।