हिमाचलः 5 साल में ₹110 महंगा हुआ सीमेंट बैग, पक्का घर बनाना नहीं आसान

अक्तूबर 2017 में हिमाचल प्रदेश में सीमेंट का दाम 350 रुपये प्रति बैग था। तब से लेकर अब तक 105 रुपये से 110 रुपये तक दाम बढ़ चुके हैं।
 | 
एसीसी और अंबुजा समेत अन्य सीमेंट कंपनियों ने इसी साल जनवरी में भी प्रति बैग दाम में 10 रुपये की वृद्धि की थी। अगर बात अक्तूबर 2017 की करें तो उस समय हिमाचल प्रदेश में सीमेंट का दाम 350 रुपये प्रति बैग था। तब से लेकर अब तक 105 रुपये से 110 रुपये तक दाम बढ़ चुके हैं। अब निचले हिमाचल में करीब 455 और ऊपरी हिमाचल में 460 रुपये तक सीमेंट का बैग मिलेगा। 

धर्मशाला। हिमाचल सरकार ने आम लोगों की बड़ी राहत देते हुए बिजली बिल माफ करने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए HRTC बसों में किराया आधा कर दिया है। मगर कोरोना काल और महंगाई के इस दौर में भी यह राहत काफी नहीं है। हिमाचल प्रदेश में अब आम जनता को घर बनाना काफी महंगा साबित हो रहा है। आने वाले दिनों में यह और भी महंगा हो जाएगा। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में सीमेंट कंपनियों ने प्रति बैग दाम बढ़ा दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः-चम्बा में 376 उपभोक्ताओं के कटेंगे बिजली कनेक्शन, आदेश जारी


हिमाचल प्रदेश में चार महीने के अंतराल में सीमेंट के दामों में दूसरी बार बढ़ौतरी हुई है। सीमेंट कंपनियों ने अब मंगलवार को प्रदेश भर में सीमेंट के रेट 30 से 35 रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं। 5 से 33 रुपये वृद्धि के बाद बाजार में परचून विक्रेताओं के पास 455 से 460 रुपये प्रति बैग पहुंच रहा है। इस दाम पर परचून विक्रेताओं का लाभ अतिरिक्त रहेगा। निचले हिमाचल में पूर्व में सीमेंट के दाम 435 रुपये प्रति बैग, जबकि ऊपरी हिमाचल में 440 रुपये प्रति बैग था।

यह भी पढ़ेंः-Chamba Metal Craft: चम्बा मेटल क्राफ्ट को मिलेगा जीआई टैग, पंजीकरण प्रक्रिया पूरी


एसीसी और अंबुजा समेत अन्य सीमेंट कंपनियों ने इसी साल जनवरी में भी प्रति बैग दाम में 10 रुपये की वृद्धि की थी। अगर बात अक्तूबर 2017 की करें तो उस समय हिमाचल प्रदेश में सीमेंट का दाम 350 रुपये प्रति बैग था। तब से लेकर अब तक 105 रुपये से 110 रुपये तक दाम बढ़ चुके हैं। अब निचले हिमाचल में करीब 455 और ऊपरी हिमाचल में 460 रुपये तक सीमेंट का बैग मिलेगा। 

यह भी पढ़ेंः-JOB ALERT: हिमाचल में खुला नौकरी का पिटारा, मिलेगी इतनी मासिक सैलरी


सीमेंट उत्पादक कंपनियों ने सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी की है। हिमाचल में सीमेंट कंपनियों अल्ट्राटेक, अंबुजा और एसीसी ने 5 रुपये से लेकर 33 रुपये की बढ़ोतरी की है। हिमाचल में कंपनियों ने सीमेंट के दामों में सबसे कम बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा कि हिमाचल में सीमेंट के दाम में अन्य राज्यों के मुकाबल कम बढ़ोतरी का कारण सरकार का कड़ा रवैया है। बहुत से सीमेंट प्लांट्स हिमाचल प्रदेश में स्तिथ हैं। सीमेंट की कीमातों का असर भवन निर्माण और विकास कार्यों पर पड़ेगा ।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचलः BJP का मिशन रिपीट करवा सकती है कांग्रेस! AAP ने बढ़ाई टेंशन


हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में उक्त तीनों कंपनियों ने सीमेंट के प्रति बैग में 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक बढ़ाए हैं। यहां सीमेंट का बैग 410 से 415 रुपये मिल रहा है। इसके अलावा बिलासपुर जिला में भी तीनों कंपनियों के सीमेंट 18 से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हमीरपुर में 19 से 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यहां उक्त सीमेंट कंपनियों का सीमेंट 434 से 445 रुपये प्रति बैग मिलेगा। इसी तरह कांगड़ा में 455 से 460 रुपये प्रति बैग सीमेंट मिलेगा। कांगड़ा में अल्ट्राटेक कंपनी ने सीमेंट बैग में 33 रुपये की बढ़ोतरी की है। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।