दियोटसिद्ध में रविवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब , हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर नवाया शीश

  बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालु कई घंटे तक लाईन में अपनी बारी का करते रहे इंतजार
 | 
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध

हमीरपुर ।   उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले के दूसरे रविवार को श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ा। रविवार को दियोटसिद्ध मंदिर में हिमाचल के अलावा पंजाब, दिल्ली व अन्य राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की गुफा में बड़ी नम्रता पूर्वक शीश नवाया व सुख समृद्धि की कामना की। हालांकि रविवार से पूर्व मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या कम ही रह रही थी, लेकिन रविवार के चलते शनिवार शाम को ही श्रद्धालु अधिक संख्या में मंदिर परिसर में जुटना शुरू हो गए।

रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में लग गईं।  रविवार को गर्मी भी काफी रही, इसके बावजूद भी श्रद्धालु कतारों में खड़े रहकर बाबा के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। मंदिर परिसर बाबाजी के जयकारो से गूंज रहा है। न्यास प्रशासन द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को वेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर को 24 घंटे खुला रखा गया है।


बताते चलें कि बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व जम्मू सहित देश विदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा जी की पावन गुफा में माथा टेका व बाबाजी का आर्शिवाद लिया। भक्तों ने इस दौरान पवित्र गुफा में रोट प्रसाद का भोग बाबा जी को श्रद्वा से अर्पित किया। भारी भीड़ के कारण श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में कई घंटे तक खड़ा रहकर बाबा की गुफा के दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

हालांकि बाकि दिनों में अभी तक श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ नहीं उमड़ पाई, लेकिन रविवार होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दियोटसिद्ध मंदिर में पंजाब, हरियाणा व देश व विदेश से श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के दर्शनों के लिए लगातार पंहुच रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है और 325 पुलिस व होमगार्ड के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं।


उधर, कार्यकारी मंदिर अधिकारी अजय कुमार  ने बताया कि मंदिर में चैत्र मास मेले के दूसरे रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने कहा कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को न्यास प्रशासन द्वारा हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किया जा रहा है। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।