गैहरा में दरकी पहाड़ी; चम्बा-भरमौर राजमार्ग बंद, घंटों फंसे रहे सैकड़ों यात्री
भरमौर/गैहरा। चम्बा-भरमौर मार्ग पर लोगों की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले जहां चम्बा-भरमौर मार्ग पर मैहला पुल के पास बार-बार मार्ग बाधित हो रहा था तो वहीं अब गैहरा के पास बत्ती री हट्टी के पास पहाड़ी दरक गई है। इससे एक बार फिर चम्बा-भरमौर मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। चम्बा से भरमौर की ओर और चम्बा से चम्बा की ओर जा रहे वाहनों में सैकड़ों यात्री सड़क के दोनों किनारे फंस गए हैं।
दोपहर बाद दरकी पहाड़ी के कारण मार्ग पर एक एंबुलेंस भी फंस गई थी। सूचना मिलते हैं एनएच प्रबंधन ने मौके पर मशीनरी तैनात कर सड़क बहाली का काम आरंभ कर दिया। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह पहाड़ी दरक कर चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गिरी थी। लगातार पत्थर और मलबा गिरने का क्रम जारी रहने से यहां पर दोपहर में सड़क बहाल हुई। लिहाजा सड़क खुले अभी करीब बीस मिनट ही हुए थे कि फिर चट्टानें और मलबा आ गिरा।
हालांकि विभागीय मशीनरी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चार बजे के करीब मार्ग को दोबारा आवाजाही के लिए बहाल कर दिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। उधर, लोगों का कहना है कि सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन चम्बा-भरमौर मार्ग की स्थिति सरकार के दावों की पोल खोल देते हैं। लोगों का कहना है कि मार्ग की हालत में जल्द सुधार किया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।