भरमौर के खणी में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
भरमौर। भरमौर की ग्राम पंचायत खणी में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हो गया। नेहरू युवा केंद्र चम्बा की ओर से भरमौर में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जा रही है। प्रतियोगिता में कब्बड़ी, वॉलीबॉल, लांग-जंप, हाई-जंप, 100, 800 मीटर रेस यादि खेलों का आयोजन किया जाएगा।
भरमौर ब्लॉक की स्वयंसेवी उर्मिला कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भरमौर में नेहरू युवा केंद्र चम्बा की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिन तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी में करवाई जा रही है। इसमें भरमौर ब्लॉक के विभिन्न हिस्सों से टीमें भाग ले रही हैं। नेहरू युवा केंद्र चम्बा की राष्ट्रीय स्वयंसेवी और युवक मंडल खणी के सहयोग से इन खेलों का आयोजन करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीमों को नेहरु युवा केंद्र चम्बा की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। और जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उनका चयन किया जाएगा। इस मौके ग्रांम पंचायत के प्रधान श्याम ठाकुर, उपप्रधान सुनील कुमार, ग्राम पंचायत ग्रीमा के प्रधान नवीन कुमार, चमन लाल आदि मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।
इसके साथ ही युवक मंडल खणी के अध्यक्ष बलवीर ठाकुर, सचिव अनूप ठाकुर, उपप्रधान पंकज कुमार, सुमित कुमार, अक्षय, संजीव, सतीश, अनिल, अमित, कमलेश कुमार आर्यन ठाकुर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। ग्रांम पंचायत के प्रधान ने खिलाडियों से आग्रह किया कि खेल को खेल की भावना से खेला जाए।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।