Chamba: डीसी राणा ने डेमोक्रेसी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election officer) एवं उपायुक्त चम्बा डीसी राणा (DC Chamba Duni Chand Rana) ने वीरवार को डेमोक्रेसी वैन (Democracy Van) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चम्बा। जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election officer) एवं उपायुक्त चम्बा डीसी राणा (DC Chamba Duni Chand Rana) ने वीरवार को डेमोक्रेसी वैन (Democracy Van) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डेमोक्रेसी वैन लोगों को फोटो मतदाता सूचियों के निरीक्षण के दौरान अपना नाम सूची में दर्ज करवाने के प्रति जागरुक करेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डेमोक्रेसी वैन 25 नवंबर यानी आज वीरवार को को विधानसभा क्षेत्र चम्बा के विभिन्न क्षेत्र में जाएगी। डेमोक्रेसी वैन 26 नवबंर को भरमौर विधानसभा क्षेत्र, 27 को चुराह, 28 को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र जबकि 29 नवंबर को भटियात विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेगी।
उपायुक्त डीसी राणा (DC Chamba Duni Chand Rana) ने बताया कि डेमोक्रेसी वैन (Democracy Van) का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। ताकि लोग फोटोयुक्त मतदाता सूची (Voter List) के निरीक्षण के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची (Voter List) संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 (Brief Review-2022) का कार्यक्रम 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चम्बा के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रगति पर है। लोकसभा और विधानसभा निर्वाचनों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का एक जनवरी 2022 को तिथि के आधार पर संक्षिप्त पुनरीक्षण 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election officer) ने यह भी बताया कि कोई भी पात्र नागरिक अपने स्तर पर स्वयं मोबाइल द्वारा वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके, ईसीआई वेबसाइट पर नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल व ऑनलाइन वोटर पोर्टल पर जाकर समुचित दावा व आक्षेप प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने बताया कि आगामी निर्वाचनों से पूर्व फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए यह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण है। उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों, राजनीतिक दलों, NGO, स्वयंसेवी संगठनों, महिला मंडलों एवं युवक मंडलों से आह्वान किया है कि वे पुनरीक्षण की अवधि पारूप में प्रकाशित मतदाताओं की सूचियों का निरीक्षण कर लें तथा समुचित फार्म पर दावे व आक्षेप प्रस्तुत करें।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।