बिलासपुर में पलटा ट्रैक्टर, चालक ने मौके पर तोड़ा दम
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा बिलासपुर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर करमाला के पास हुआ है। यहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया। इससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक की पहचान गुरपाल पुत्र विजय निवासी ग्राम पंचायत री के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः-भरमौर-चम्बा मार्ग पर राख में बीच में सड़क पलटी कार
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद यह हादसा हादसा स्वारघाट से 7 किलोमीटर दूर करमाला नामक स्थान पर हुआ है। हादसे में ट्रैक्टर चालक गुरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-HPU ने जारी किया संभावित शेड्यूल : दो साल बाद पहली बार ऑफलाइन परीक्षा देंगे यूजी के डेढ़ लाख विद्यार्थी
यह भी पढ़ेंः-The Kashmir Files: राइटर जावेद बेग ने कश्मीरी पंडितों से माफी मांगी, बोले- गवाह हूं, गुनाह हुए हैं
यह भी पढ़ेंः-The Kashmir Files: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दी 'Y' श्रेणी की सुरक्षा
यह भी पढ़ेंः-उमर अब्दुल्ला बोले-द कश्मीर फाइल्स मनगढ़ंत कहानी, फिल्म में दिखाए कई झूठ
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।