जेपी नड्डा ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

नड्डा ने बताया कि करोना संक्रमण और कुछ तकनीकी कारणों के चलते कॉलेज के निर्माण कार्य में विलम्भ होने के बाद भी इसका 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
 | 
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को बिलासपुर में बन रहे हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान सांसद ने कहा कि देश में ऊर्जा के क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के दृष्टिगत गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 140 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक आधारभूत सुविधाओं से युक्त हाईडो इंजीनियरिंग संस्थान का निर्माण किया जा रहा है। 

बिलासपुर। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को बिलासपुर में बन रहे हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान सांसद ने कहा कि देश में ऊर्जा के क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के दृष्टिगत गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 140 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक आधारभूत सुविधाओं से युक्त हाईडो इंजीनियरिंग संस्थान का निर्माण किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मां चामुंडा के दरबार में लगाई हाजिरी


जेपी नड्डा ने जिला बिलासपुर की बंदलाधार पर स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निमार्ण कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत कॉलेज परिसर में जनसमूह को संबोधित करते कहा कि एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज का आरम्भ होना क्षेत्र के विकास के मील पत्थरों में एक है। उन्होंने कहा कि इस हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के बनने से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। 

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में सीएम बदलने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा


उन्होंने बताया कि हाइड्रो इंजीनियरिंग संस्थान के तहत बंदला, परनाली, पट्टा, धमणा, सिहड़ा गांवों को विकास के लिए गोद लिया गया है। हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को यहां एक स्वच्छ वातावरण में शिक्षा ग्रहण करके देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। नड्डा ने बताया कि करोना संक्रमण और कुछ तकनीकी कारणों के चलते कॉलेज के निर्माण कार्य में विलम्भ होने के बाद भी इसका 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की नेताओं को दो टूक, टिकट कट जाए तो नाराज ना होना


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के शेष बचे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 25 करोड़ रूपये की लागत से प्रयोगशाला के लिए के उपकरण व फर्नीचर की खरीद कर ली गई है। इसके अतिरिक्त मकैनिक्ल व कम्पयूटर सांईस इंजीनियरिंग की आगामी शाखा स्थापित करने के लिए 15 करोड़ रूपये का प्राकलन तैयार कर लिया गया है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।