एलन मस्क ने दिया बड़ा झटका, X पर पोस्ट और रिप्लाई करने के देने पड़ेंगे पैसे

एक्स (X) यानी पूर्व में ट्विटर पर अब पोस्ट, लाइक और रिप्लाई करने के भी पैसे देने पड़ेंगे। यानी अब X पर यूजर फ्री में कुछ नहीं कर सकेंगे। एलन मस्क जब से X के मालिक बने हैं, तब से उनका पूरा ध्यान पैसे कमाने पर है।
 | 
एक्स (X) यानी पूर्व में ट्विटर पर अब पोस्ट, लाइक और रिप्लाई करने के भी पैसे देने पड़ेंगे। यानी अब X पर यूजर फ्री में कुछ नहीं कर सकेंगे। एलन मस्क जब से X के मालिक बने हैं, तब से उनका पूरा ध्यान पैसे कमाने पर है। पहले एलन मस्क ने X की पेड सर्विसेज लॉन्च की और ब्लू टिक का शुल्क लगाया। ब्लू टिक पहले फ्री में मिलता था, इसके लिए बस कुछ शर्तें थीं। मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने शर्तों में बदलाव किया और ब्लू टिक को भी पेड किया।

एक्स (X) यानी पूर्व में ट्विटर पर अब पोस्ट, लाइक और रिप्लाई करने के भी पैसे देने पड़ेंगे। यानी अब X पर यूजर फ्री में कुछ नहीं कर सकेंगे। एलन मस्क जब से X के मालिक बने हैं, तब से उनका पूरा ध्यान पैसे कमाने पर है। पहले एलन मस्क ने X की पेड सर्विसेज लॉन्च की और ब्लू टिक का शुल्क लगाया। ब्लू टिक पहले फ्री में मिलता था, इसके लिए बस कुछ शर्तें थीं। मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने शर्तों में बदलाव किया और ब्लू टिक को भी पेड किया।


अब एलन मस्क ने नए यूजर्स के लिए एक बड़ी प्लानिंग की है। एलन मस्क ने कहा है कि X पर आने वाले नए यूजर्स को पोस्ट करने के लिए पैसे देने होंगे। हालांकि कितने पैसे देने होंगे, इसका खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह एक मामूली राशि होगी। मस्क का मानना है कि फीस लगाने के बाद बॉट और फेक अकाउंट्स से होने वाले पोस्ट में कमी आएगी, क्योंकि फिलहाल कोई भी नया अकाउंट बनाकर किसी के भी पक्ष में पोस्ट कर रहा है। 

एलन मस्क ने कहा है कि बॉट को रोकने का यही एकमात्र तरीका है। X की नई पॉलिसी के मुताबिक एक्स पर पोस्ट करने, किसी के पोस्ट को लाइक करने, किसी पोस्ट को बुकमार्क और किसी पोस्ट पर रिप्लाई करने के लिए पैसे देने होंगे। फ्री में आप सिर्फ किसी अकाउंट को फॉलो कर सकेंगे। इस पॉलिसी की टेस्टिंग लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर स्पैम को रोकने के लिए हो रही है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।