Himachal News : विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार करेगा विपक्ष : जयराम
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 3 और 4 फरवरी को होने वाली विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों में भाजपा के विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को सुक्खू सरकार ने कोई प्राथमिकता नहीं दी, बल्कि सरकार उनके विधायकों को विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित कर रही है।
पूर्व सीएम ने कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठक में भाजपा के विधायक अपने कामों के बारे में बताते हैं, लेकिन सरकार उन्हें नजरअंदाज करती है। इसके बजाय, कांग्रेस के नकारे और हारे हुए नेताओं को तवज्जो दी जा रही है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि सुक्खू सरकार भाजपा के विधायकों द्वारा बताई गई प्राथमिकताओं को सुनने का इच्छुक नहीं है, तो ऐसी बैठक का क्या औचित्य है?
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रमों में भी भाजपा के चुने हुए प्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है। उन्हें उद्घाटन समारोहों में शामिल नहीं किया जा रहा और उद्घाटन पट्टिका पर उनका नाम तक नहीं लिखा जा रहा। इसके बदले, कांग्रेस के हार चुके नेताओं को प्रमुखता दी जा रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा राज्यसभा चुनाव में हारने के बाद से सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा के विधायकों और नेताओं को सत्ता का दुरुपयोग करके प्रताड़ित किया जा रहा है, और यह उत्पीड़न उनके परिवार, रिश्तेदारों और व्यापारों तक फैला हुआ है। ठाकुर ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर परेशान किया जा रहा है और पुलिस उन्हें जांच के नाम पर घंटों थाने में बैठाकर प्रताड़ित कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार के पास भाजपा के विधायकों और नेताओं के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, और फिर भी उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। यह घटना बार-बार घटित हो रही है। सुक्खू सरकार की आलोचना करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह की दुर्भावनापूर्ण राजनीति हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहले कभी नहीं देखी गई।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सत्ता और ताकत स्थायी नहीं होती और कानून का दुरुपयोग करने से बचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे कानून का सम्मान करें और नियमानुसार काम करें।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।