18 से 25 साल वालों के लिए मौका; भारतीय सेना में भरे जाएंगे 45 पद, यह है आवेदन की अंतिम तिथि

भारतीय सेना (Indian Army) के मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर (Mechanized Infantry Regimental Center) ने ग्रुप-सी सिविलियन कैटेगरी में 45 पदों पर भर्ती निकली है।  
 | 
Indian Army

भारतीय सेना (Indian Army) के मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर (Mechanized Infantry Regimental Center) ने ग्रुप-सी सिविलियन कैटेगरी में 45 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें, कुक, वॉशरमैन, सफाईवाला, नाई और लोअर डिवीजन क्लर्क के 11 पद शामिल हैं। इसके लिए 10वीं पास अभ्यर्थी 12 फरवरी तक भारतीय सेना की वेबसाइट https://indianarmy.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।


इन पदों पर निकली भर्ती

  • रसोइया - 11 (यूआर-7, एससी-1, ओबीसी-2, ईडब्ल्यूएस-1)
  • धोबी - 3 (यूआर-3)
  • सफाईवाला (एमटीएस)- 13 (यूआर-8, एससी-1, ओबीसी-3, ईडब्ल्यूएस-1)
  • नाई - 7 (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)
  • एलडीसी (मुख्यालय) - 7 (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)
  • एलडीसी (एमआईआर) - 4 (यूआर -3, ओबीसी -1)


शैक्षिक योग्यता

  • रसोइया - उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं पास होने के साथ इंडियन कूकिंग का नॉलेज होना चाहिए।
  • धोबी - कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सफाईवाला (एमटीएस) - उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • नाई - 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • एलडीसी - 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

चयन

  • इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के साथ स्किल टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

भर्ती के लिए उम्र सीमा

  • आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि ओबीसी के लिए 18 से 28 साल और एससी-एसटी के लिए 18 से 30 साल निर्धारित की गई है।

सैलरी

  • अभ्यर्थी को चयनित होने पर कुक और एलडीसी के पद पर 19,900 रुपए से 63,200 रुपए महीने तक का सैलरी दी जाएगी। जबकि अन्य पदों के लिए हर महीने 18,000 रुपए से 56,900 रुपए महीने का भुगतान किया जाएगा।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।