ऊना में सिक्योरिटी गार्ड के 170 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास ले सकते हैं भाग

हिमाचल के ऊना जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 170 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। मैसर्ज एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर पदों पर भर्ती करेगी। रोजगार कार्यालय ऊना में 16 जनवरी, 2024 को 40 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे।
 | 
हिमाचल के ऊना जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 170 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। मैसर्ज एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर पदों पर भर्ती करेगी। रोजगार कार्यालय ऊना में 16 जनवरी, 2024 को 40 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। रोजगार कार्यालय अंब में 40 पदों और रोजगार कार्यालय ऊना में 40 पदों के लिए 17 जनवरी को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 170 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। मैसर्ज एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर पदों पर भर्ती करेगी। रोजगार कार्यालय ऊना में 16 जनवरी, 2024 को 40 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। रोजगार कार्यालय अंब में 40 पदों और रोजगार कार्यालय ऊना में 40 पदों के लिए 17 जनवरी को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-Ram Mandir : हिमाचल में मंत्री समेत तीन कांग्रेस विधायक जप रहे राम नाम की माला, अयोध्या जाने का ऐलान

वहीं, रोजगार कार्यालय अंब में 18 जनवरी को सिक्योरिटी गार्ड के 30 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे। 19 जनवरी को रोजगार कार्यालय हरोली में 20 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास है। आवेदक की लंबाई 168 सेमी, वजन 54 किलोग्राम एवं आयु 21 से 37 वर्ष निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थियों को 19 हजार रुपए तक वेतन दिया जाएगा। तैनाती हिमाचल और चंडीगढ़ में मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः-कश्मीर की मुस्लिम छात्रा ने गाया राम भजन, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ सहित साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं। साक्षात्कार 10 बजे के बाद शुरू होंगे। सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नंबर से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करें।

यह भी पढ़ेंः-आलाकमान का रुख देख पलटे विक्रमादित्य, प्राण प्रतिष्ठा पर अयोध्या जाने से इन्कार

विभागीय साइट https://eemis.hp.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। पदों को लेकर अधिक जानकारी भी पोर्टल से ली जा सकती है या संबंधित रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं निर्धारित की गई है। इसके अलावा न्यूनतम वेतन 16 हजार 500 से 19 हजार 500 व अधिकतम वेतन अनुभव आधार पर कंपनी तय करेगी।


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र व बायोडाटा की कॉपी सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 85580-62252 पर संपर्क किया जा सकता है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।