हिमाचल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की बंपर भर्ती, सात अगस्त तक करें आवेदन

जिला ऊना की बेरोजगार महिलाओं और युवतियों के लिए बड़ी खबर हैं। बाल विकास परियोजना के तहत जिला ऊना में बंपर भर्ती निकली है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 12 और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 20 पदों पर भर्ती होगी।
 | 
जिला ऊना की बेरोजगार महिलाओं और युवतियों के लिए बड़ी खबर हैं। बाल विकास परियोजना के तहत जिला ऊना में बंपर भर्ती निकली है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 12 और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 20 पदों पर भर्ती होगी। ऐसे में जो महिलाएं सरकारी नौकरी की इच्छुक हैं, वे सादे कागज पर 7 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं।  बाल विकास परियोजना (CDP) ऊना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त तक सादे कागज पर अपना आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO), ऊना के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। साक्षात्कार 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे होंगे।

ऊना। जिला ऊना की बेरोजगार महिलाओं और युवतियों के लिए बड़ी खबर हैं। बाल विकास परियोजना के तहत जिला ऊना में बंपर भर्ती निकली है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 12 और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 20 पदों पर भर्ती होगी। ऐसे में जो महिलाएं सरकारी नौकरी की इच्छुक हैं, वे सादे कागज पर 7 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं।

बाल विकास परियोजना (CDP) ऊना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त तक सादे कागज पर अपना आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO), ऊना के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। साक्षात्कार 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे होंगे।

 

CDPO कुलदीप दयाल ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, हिमाचल प्रदेश में आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की नियुक्ति के लिए मौजूदा दिशा-निर्देशों के मुताबिक संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जिन आवेदकों ने आंगनबाडी वर्कर्रस और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 22 सितम्बर, 2023,  20 अक्तूबर, 2023 और 28 नवम्बर, 2023 को आवेदन किया था उनके आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। इन प्रार्थियों को भी पुनः -"7 अगस्त, 2024"- तक आवेदन करना होगा।

 

पद विवरण और पात्रता:

  • योग्यता: 12वीं पास
  • आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष
  • अन्य: आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 50 हज़ार से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।

पदों की सूची:

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता: समूर कलां, अप्पर अरनियाला, हरिजन मोहल्ला, रैन्सरी, बदोली-1, भटोली-1, वाल्मीकी मोहल्ला, लमलेहड़ा पुराना, बसदेहड़ा केंद्र नं 18, भड़ोलिया कलां, बाडे़वाला मोहल्ला, चिलावाला मोहल्ला बडेहर।
  • आंगनबाड़ी सहायिका: राजपूत मोहल्ला-1, रायपुर-4, लमलेहडा-2, लमलेहडा ब्राह्मण मोहल्ला, बसदेहड़ा केंद्र नं 16, बसदेहड़ा केंद्र नं 13, नारी, जखेडा-2, भटोली-2, सनोली राजपूत जाट मोहल्ला-2, प्रेम नगर ऊना, रामपुर-2, धमान्दरी मनसोह, ब्राह्मण पट्टी मलाहत, रामपुर हरिजन मोहल्ला, अप्पर देहलां माहल दरजी-2, टक्का रामसहाय, त्यूड़ी-3, नीलाघाट सनोली, अप्पर बसाल।

चयन प्रक्रिया:

  • चयन कुल 25 अंकों के आधार पर होगा।
  • शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 10 अंक।
  • उच्च शिक्षा के लिए अतिरिक्त 3 अंक।
  • कार्य अनुभव के लिए अधिकतम 3 अंक।
  • दिव्यांगता, एससी/एसटी/ओबीसी, अनाथ, विधवा, निराश्रित, तलाकशुदा महिलाओं के लिए विशेष अंक।

आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त है। साक्षात्कार 13 अगस्त को होंगे। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01975-225538 पर संपर्क करें।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।