Panchayat Chowkidar : हिमाचल में पंचायत चौकीदारों को भी मिलेगी पदोन्नति !
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायतों में कार्यरत चौकीदार शिक्षित और कुशल पेशेवर हैं। भविष्य में उन्हें पदोन्नति के अवसर प्रदान करने के मकसद से भी नियम निर्धारित किए जाएंगे।
ऊना। हिमाचल प्रदेश में अब पंचायत चौकीदारों (Panchayat Chowkidar) को भी पदोन्नति मिलेगी। इसके लिए सरकार नियम बनाएगी। इसके साथ ही पंचायत चौकीदारों के लिए 15 अगस्त 2022 को घोषित गई नीति की अधिसूचना शीघ्र ही जारी होगी। इसका सीधा लाभ प्रदेश में हजारों पंचायत चौकीदार को होगा। यह बात पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही। वह ऊना के समूर कलां में पंचायत चौकीदार प्रदेश स्तरीय आभार सम्मेलन में कही।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कवर ने कहा कि पिछले पौने 5 वर्षों में सरकार के कर्मचारी वर्ग के साथ मधुर संबंध रहे हैं। कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा किया गया है। एक और जहां नियमित कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की लाभ दिया है, वही मजदूरों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं तथा पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े जनप्रतिनिधियों के मानदेय में भी अभूतपूर्व वृद्धि की है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आजादी के पश्चात यह पहला मौका है जब किसी सरकार ने पंचायत चौकीदारों (Panchayat Chowkidars) के सरकारी सेवा में शामिल करने संबंधी नीति को अमलीजामा पहनाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंचायतों में कार्यरत चौकीदार शिक्षित व कुशल पेशेवर हैं तथा भविष्य में उन्हें पदोन्नति (Promotion to Panchayat Chowkidar) के अवसर प्रदान करने के मकसद से भी नियम निर्धारित किए जाएंगे।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार ने सामाजिक कल्याण तथा जनहित से जुड़े विषयों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में 50 प्रतिशत किराए में छूट दी है। इसके अलावा 125 यूनिट तक प्रतिमाह बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल पूरी तरह माफ कर बड़ी राहत प्रदान की है। प्रदेश सरकार 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को बिना आय सीमा के पेंशन सुविधा प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा व प्रदेश सचिव सुमन बाला, हिमाचल प्रदेश पंचायत चौकीदार संघ के अध्यक्ष तरसेम सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश व महासचिव रितु राज, बीएमएस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप चंद, भारतीय मजदूर संघ ऊना के अध्यक्ष हकीकत राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।